सत्या राजपूत रायपुर. बिलासपुर में बीजेपी कार्यालय के ठीक सामने रहने वाले बर्तन कारोबारी के छह साल के बेटे विराट को आखिरकार पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुंगल से निकालकर सकुशल घर पहुंचा दिया है. परिवार के बीच हर्ष का माहौल है. ऐसे में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने ट्वीट कर विराट की सकुशल घर वापसी पर खुशी जताते हुए पुलिस की बधाई दी है.
ताम्रध्वज साहू ने अपने पर्सनल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि विराट की 5 दिनों के बाद सकुशल घर वापसी पर मैं छत्तीसगढ़ पुलिस, बिलासपुर पुलिस और उनकी टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। प्रदेश की 2.55 करोड़ जनता की सुरक्षा और प्रदेश में कानून-व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस एवं छत्तीसगढ़ सरकार दृढ़ संकल्पित है।
बता दें कि 20 अप्रैल की देर शाम विराट अपने घर के बाहर खेल रहा था. तब बिहार के एक गैंग ने उसका अपहरण कर लिया था. घर के बाद से उसे सफेद रंग की गाड़ी में ले जाया गया था. खबर है कि अपहरकर्ता पांच करोड़ की फिरौती के चक्कर में थे. अपहरणकर्ता विराट को जरहाभाठा बस्ती के पन्नानगर में एक मकान में छिपा रखे थे. मोबाइल काल डिटेल्स और लोकेशन के जरिए पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल हुई. हालांकि, पुलिस इस मामले पर जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपियों के इरादों को सार्वजनिक करेगी.
विराट की 5 दिनों के बाद सकुशल घर वापसी पर मैं छत्तीसगढ़ पुलिस, बिलासपुर पुलिस और उनकी टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। प्रदेश की 2.55 करोड़ जनता की सुरक्षा और प्रदेश में कानून-व्यवस्था के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस एवं छत्तीसगढ़ सरकार दृढ़ संकल्पित है। pic.twitter.com/myUwcihvST
— Tamradhwaj Sahu (@tamradhwajsahu0) April 26, 2019