रायपुर। आरक्षक भर्ती में मिली शिकायतों को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अगर अभ्यर्थियों को कोई शिकायत है तो एसपी कार्यालय में व्यवस्था है. मार्क्स डिस्प्ले को लेकर काफी शिकायत अभ्यर्थी कर रहे हैं. QR कोड के माध्यम से भी अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट पर पहुंचकर लिस्ट चेक कर सकते है.

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र: भाजपा विधायक कौशिक ने कहा- काम नहीं कर रहे स्कूलों में लगे सैनेटरी नैपकिन-वेंडिंग मशीन, मंत्री राजवाड़े का जवाब- कराएंगे जांच…

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यूपीएससी पैटर्न में नंबर जारी होने का नियम है, लेकिन शिकायतें मिलने के बाद 9 केंद्र में अभ्यर्थियों के नंबर जारी हुए है. सभी जिलों की पूरी डिटेल वेबसाइट में देखने मिलेगी. यह व्यवस्था पारदर्शी रखने की गई है. वहीं धर्मांतरण कानून पर उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर कानून लाने की कोशिश पूरी कर रहा हूं. ईश्वर की दया रही तो आ जाएगा, तब ठीक रहेगा.

पुलिस आरक्षक भर्ती के परिणाम के लिए पुलिस विभाग ने QR कोड जारी किया है, जिसे स्कैन कर अभ्यर्थी सीधे पुलिस विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं.