दिल्ली। देशभर में तबलीगी जमात के सदस्यों ने कोरोना वायरस के फैलाव में अहम भूमिका निभाते हुए हालात जटिल कर दिये। अब उनको महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने सख्त चेतावनी दी है।

महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने तबलीगी जमात के सदस्यों को चेतानवी देते हुए उन्हें सामने आने को कहा है। गृह मंत्री ने कहा कि अगर जमााा के ये सारे सदस्य बाहर नहीं आते हैं तो इनके खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेेेगी।इसलिए बेहतर है कि ये खुद बाहर आ जाएं। गृह मंत्री देशमुख देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए दिल्ली पुलिस को भी जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली पुलिस अगर मरकज के लिए परमिशन नहीं देती तो आज देश में ये हालात नहीं होते।

दरअसल, महाराष्ट्र में पूरे भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा पीड़ित लोग हैं और राज्य में स्थिति बिगड़ती जा रही है। जिसके बाद सरकार बेहद सख्ती बरत रही है। उसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जमातियों को चेतावनी देते हुए कहा कि महाराष्ट्र लौटे तबलीगी जमात के 57 सदस्यों ने अपने-अपने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर रखे हैं और वो छुपने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वो बाहर नहीं आएंगे तो हम इन सबके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे।