राजगढ़, मनीष राठौर। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पीए (PA) की कार से बड़ा हादसा हुआ है. यह घटना राजगढ़ जिले में हुई. गृहमंत्री के पीए (PA) ग्वालियर के गोपीलाल वर्मा की कार एक राहगीर को रौंदते हुए बेकाबू होकर कंटेनर से जा टकराई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें ः सावन के दूसरे सोमवार में हुई बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती, श्रंगार और पूजा, घर बैठे आप भी लीजिए दर्शन लाभ

दरअसल, घटना जिले के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर हुई. जहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पीए की तेज रफ्तार में कार ग्वालियर से इंदौर जा रही थी. जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह पचोर सारंगपुर के बीच में सरेड़ी गांव के पास हुआ. घर से खेत के लिए जा रहे सरेड़ी के कन्हैयालाल को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद कार बेकाबू हो गई और आगे चल रहे एक कंटेनर में घुस गई.

इसे भी पढ़ें ः केंद्रीय कृषि मंत्री के बंगले की भारी बारिश से दीवार गिरी, कई सालों से नहीं हुई थी मरम्मत

तेज रफ्तार कार के कंटेनर में घुसते ही कार चला रहे प्रताप सिंह उसमें फंस गए. जिनकी मौके पर मौत हो गई. कार में कुल चार लोग बैठे थे. प्रताप सिंह के अलावा कार में सवार BJP के कार्यकर्ता सन्नी नाहर और सूरज गुप्ता भी घायल हो गए. हादसे में एक अन्य कार सवार पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर पूर्व मंत्री ने लगाया विराम, कहा- नाम के आगे ‘यादव’ लिखा है ‘सिंधिया’ नहीं! दिग्गी ने दी शाबाशी