हेमंत शर्मा, इन्दौर। वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कांग्रेस पर सवाल उठाते हुे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में से किसी ने भी कराया है वेक्सिनेशन और कोई फ़ोटो डाले क्या ? वैज्ञानिकों दवरा बनाई वैक्सीन को कांग्रेसी भाजपा की वैक्सीन बता रहे थे। कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष और उद्योगपति हैं फिर भी बस नाटक कर रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं, राजनीति करने का अवसर था तब करते, वैक्सीन पर क्यों ? कोरोना को रोकने का एक मात्र तरीका 100 प्रतिशत वेक्सिनेशन ही है। इसके साथ ही कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सिर्फ मीडिया में आने के लिए बोल रहे हैं। कोई कहता है लाखों ले लो इंजेक्शन दे दो, अगर इतना ही साथ देना है तो कलेक्टर के पास पेपर पर लिख के दे, कोई कलेक्टर मना नहीं करेगा इनके कुछ देने से।
नरोत्तम मिश्रा मंगलवार को इंदौर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने इंदौर के हालातों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक के बाद मीडिया से वे चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने इंदौर जिले में ऑक्सीजन व रेमडेसिविर इंजेक्शन की जल्द किल्लत दूर करने का आश्वासन दिया।
ईवीएम गड़बड़ी का लगाएंगे आरोप
बंगाल चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि वहां बीजेपी 200 से अधिक सीट से सरकार बनाएगी। ममता बनर्जी पर किया पलटवार करते हुए उन्होने कहा अभी वह कोरोना का आरोप लगा रही हैं बीजेपी जीत जाएगी तो कहेंगे कि ईवीएम में गड़बड़ी थी।
प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़े छुपाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गोल मोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो स्वास्थ्य विभाग आंकड़े उपलब्ध कराता है वह बुलेटिन जारी होता है, हम क्यों छुपाएंगे मौत के आंकड़े, कोई दंगे तो हो नहीं रहे हैं, महामारी है।
मद्रास हाईकोर्ट द्वारा की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट का सम्मान है, जब तमिलनाडु, केरल में असम में चुनाव हुए तब कोरोना नहीं था क्या? राहुल गांधी बंगाल में फ्लॉप हुए तो रेलिया रद्द कर दी। महाराष्ट्र में चुनाव नहीं थे, छत्तीसगढ़ में चुनाव नहीं थे, तो भी वहां कोरोना आया।
अपने इंदौर प्रवास के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस और पुलिस के परिजनों के लिए बनाए गए कोविड-केयर सेंटर उद्घाटन किया। शुरुआत में कोविड- केयर सेंटर में 16 बेड तैयार हैं। जल्द ही बेड की संख्या बढ़ाकर 50 की जाएगी। इंदौर में 111 जवान कोरोना पॉजीटिव हैं जबकि संभाग में 220 जवान और पूरे प्रदेश में 742 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।