कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म हो गया है, लेकिन राज्य में सियासी सरगर्मी जारी है. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी की सुरक्षा बढ़ा दी है. मंत्रालय ने दोनों को राज्य में हिंसक घटनाओं को देखते हुए वाई प्लस (Y+) कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की है. सीआरपीएफ के जवान इनकी सुरक्षा करेंगे. राज्य में जब भी वे कहीं जाएगा तो करीब चार से पांच सशस्त्र कमांडो उनके साथ होंगे.
बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर कुमार अधिकारी और भाई दिब्येंदु अधिकारी की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से रिपोर्ट तैयार की गई थी. इसमें खतरे का आकलन किया गया था. इस रिपोर्ट के आधार पर मंत्रालय ने सुरक्षा मुहैया कराई है.
बता दें कि शिशिर कुमार अधिकारी कांठी लोकसभा सीट से सांसद हैं, जबकि दिब्येंदु अधिकारी राज्य में तमलुक से सांसद हैं. शुभेंदु अधिकारी बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. उन्होंने नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के खिलाफ जीत दर्ज की है.
सीआरपीएफ शुभेंदु अधिकारी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा भी देती है. शुभेंदु पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती को भी गृह मंत्रालय सुरक्षा दिया है.
इसे भी पढ़े- ‘हम साथ-साथ हैं’ फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर का निधन, दिए थे कई सुपरहिट गाने
इसे भी पढ़े- सरपंच-उपसरपंच की दबंगई, कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षक का फोड़ा सिर, स्कूल में की तोड़फोड़…
- read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22