प्रतीक चौहान. रायपुर. मॉलश्री विहार में गृह निर्माण मंडल को अलॉट करीब 1 एकड़ जमीन जिसका बाजार भाव 10-15 करोड़ रूपए होने का अनुमान है. लेकिन ये जमीन गृह निर्माण मंडल को प्यारी नहीं है. वो इसलिए क्योंकि इस जमीन में अवैध कब्जे की शिकायत एक शिकायतकर्ता तब से कर रहा है, जब ये जमीन गृह निर्माण मंडल को अलॉट नहीं थी और ये घास भूमि थी.
लेकिन हैरानी की बात ये है कि तब से लेकर किसी भी कलेक्टर, राजस्व विभाग के अधिकारी या खुद गृह निर्माण मंडल के अधिकारी वहां बनी अवैध बाऊंड्रीवाल में झांकने तक नहीं गए. इतना ही नहीं अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी खुद कागजों में यहां पुजारी परिवार के अवैध कब्जे की टीप लिखते है. लेकिन न जाने क्यों फिर भी किसी भी अधिकारी ने ये जहमत नहीं उठाई कि ये जमीन को वे अपने कब्जे में ले.
इतना ही नहीं इसकी शिकायत गृह मंडल अध्यक्ष और विधायक कुलदीप जुनेजा से उनके दफ्तर में की गई. लेकिन उनका कहना है कि ये पूरा मामला उनके संज्ञान में नहीं है.
जुनेजा बोले- जांच के बाद होगी कार्रवाई
हालांकि जुनेजा ने इस पूरे मामले में गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों से जांच के बाद नियमों के मुताबिक कार्यवाही करने की बात कही है. शिकायतकर्ता के मुताबिक पुजारी परिवार का कब्जा खसरा नंबर 331 में है. जो शासकीय रिकार्ड में गृह निर्माण मंडल को अलॉट है.