Home Remedies for Pimples: पिंपल्स आज के समय में एक आम समस्या बन गई है, की बार तो ये काफी दर्द भरा भी होता है और लंबे समय तक जाता नहीं है. इसकी वजह से चेहरा भी खराब दिखने लगता है. लेकिन इसका घरेलू इलाज बहुत आसान और कारगर हो सकता है. आज हम यहां कुछ प्रभावी घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो पिंपल्स से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं.

Tea Tree Oil (चायपत्तियों की तेल)

कैसे उपयोग करें-1-2 बूंदें टी ट्री ऑयल की नारियल तेल या एलोवेरा जेल में मिलाकर पिंपल्स पर लगाएं.

लाभ-इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो बैक्टीरिया को मारकर सूजन कम करते हैं.

शुद्ध शहद (Honey)

कैसे उपयोग करें-शहद को सीधे पिंपल्स पर लगाकर 20-30 मिनट बाद धो लें.

लाभ-शहद में एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.

हल्दी और चंदन का पेस्ट

सामग्री-1 चम्मच हल्दी + 1 चम्मच चंदन पाउडर + गुलाबजल

कैसे उपयोग करें-पेस्ट बनाकर प्रभावित हिस्से पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें.

लाभ-हल्दी सूजन को कम करती है और चंदन ठंडक देता है.

एलोवेरा जेल 

कैसे उपयोग करें-ताजा एलोवेरा जेल निकालकर सीधे पिंपल्स पर लगाएं.

लाभ-यह त्वचा को शांत करता है, बैक्टीरिया को मारता है और दाग-धब्बों को कम करता है.

नींबू का रस

कैसे उपयोग करें-रुई की मदद से नींबू का रस पिंपल्स पर लगाएं, 10 मिनट बाद धो लें.

सावधानी-संवेदनशील त्वचा वालों को सावधानी से उपयोग करना चाहिए क्योंकि नींबू तीखा होता है.

बर्फ से सिकाई 

कैसे करें-बर्फ के टुकड़े को कपड़े में लपेटकर पिंपल्स पर कुछ मिनटों के लिए रखें.

लाभ-सूजन और लालपन कम होता है.

नीम का पेस्ट

कैसे बनाएं-नीम की पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़ा पानी मिलाएं.

कैसे उपयोग करें-पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.

लाभ-नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो पिंपल्स को जल्दी सूखाते हैं.