रायपुर. घर में पीतल और तांबे के बर्तनों को लंबे समय तक साफ नहीं किया जाए, तो इनके दाग इतनी जिद्दी हो जाते हैं कि आसानी से नहीं निकलते. पीतल और तांबा धातु से बने होने की वजह से कई बार ये बर्तन काले भी पड़ जाते है. कई बार लोग पीतल को मामूली साबुन से धोने की कोशिश भी करते हैं, जो पीतल पर लगे दाग या धब्बों को साफ नहीं कर पाते हैं. इतना ही नहीं कई बार बाजार से लाए महंगे क्लीनर भी इन धातुओं से बने बर्तनों में चमक नहीं ला पाते हैं. बाजार में मिलने वाले प्रोडेक्ट और रगड़ने की वजह से लोग घर के मंदिर में भगवान की मूर्तियों की सफाई इन प्रोडेक्ट से नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में कुछ घरेलू उपाये होते हैं जिनके प्रयोग से आप पीतल की मूर्तियों और पूजा घर के बर्तनों को अच्छे से साफ करके उसकी चमक को भी बरकरार रख सकते हैं.

नींबू और बेकिंग सोडा की मदद से आप पीतल के बर्तनों को आसानी से साफ करके उसकी चमक को भी बरकरार रख सकते हैं. इसके लिए आधे नींबू के रस को एक चम्मच बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर पेस्ट बनाकर एक कपड़े की मदद से इस पेस्ट को पीतल के सामान पर आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें. आधे घंटे बाद गर्म पानी से पीतल के सामान को धोकर सूखा लें. गौरतलब है कि पीतल पर लगे अनचाहे दाग-धब्बे हटाने में यह पेस्ट काफी असरदार है.

नींबू और नमक का मिश्रण भी पीतल में जमे गंदगी को साफ करके उसे चमका देता है. इसके लिए एक नींबू में नमक लगाकर पीतल को हल्के गर्म पानी से धो लीजिए. आपको इसकी चमक से ही इसके असरदार होने का साबुत मिल जाएगा.

गेहूं का आटा, नमक और वाइट विनेगर का मिश्रण भी पीतल की गंदगी को काटने में लाभकारी होता है. इसके लिए इन तीनों को एक समान मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाकर पीतल के सामान के सतह पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर हल्के गर्म पानी से धो लें.

केचप, टोमैटो सॉस या टोमैटो पेस्ट भी पीतल को साफ करने में कारगर साबित होते हैं. बता दें कि टमाटर में मौजूद एसिड पीतल या किसी भी धातु पर लगे दाग को मिटाने में सक्षम होता है. इसके लिए केचप, टोमैटो सॉस या टोमैटो पेस्ट को पीतल पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़कर गर्म पानी से धो लें. आप घर पर बहुत आसानी से पीतल के बर्तनों की चमक को बरकरार रख सकते हैं.