Home Remedies for Dark Knees in Children: बच्चों की त्वचा बहुत कोमल होती है, और छोटी-छोटी वजहों से जैसे घुटनों पर चलना, रगड़ लगना या धूल-मिट्टी में खेलना, उनकी त्वचा खासकर घुटनों की, गहरी और रूखी हो सकती है. बाजार में मिलने वाली क्रीम्स में मौजूद केमिकल्स बच्चों की नाजुक त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं, इसलिए घरेलू, प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय सबसे बेहतर हैं.

आज हम कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय बतायेंगे जिनसे आप बच्चों के घुटनों की त्वचा को फिर से साफ और मुलायम बना सकती हैं.

Also Read This: बनाना चाहते है होटल जैसी सॉफ्ट और सफेद इडली, तो बस फॉलो करें ये स्टेप्स

Home Remedies for Dark Knees in Children

Home Remedies for Dark Knees in Children

नींबू और शहद (Home Remedies for Dark Knees in Children)

आधा नींबू लें और उस पर थोड़ा सा शहद लगाएं. इस नींबू को बच्चों के काले घुटनों पर 1-2 मिनट हल्के हाथों से मलें. 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो दें. नींबू में ब्लीचिंग एजेंट होते हैं और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है.

नारियल तेल और बेकिंग सोडा

1 चम्मच नारियल तेल में 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. इस मिश्रण से धीरे-धीरे 2-3 मिनट तक मालिश करें. फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें. ये स्क्रब मृत त्वचा हटाता है और त्वचा को पोषण देता है.

Also Read This: बारिश के मौसम में बढ़ाए इम्यूनिटी, घर पर बनाएं यह आसान और हेल्दी स्वीट कॉर्न सूप रेसिपी

दही और बेसन (Home Remedies for Dark Knees in Children)

1 चम्मच दही और 1 चम्मच बेसन मिलाएं. इस पेस्ट को घुटनों पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. दही त्वचा को चमकदार बनाता है और बेसन एक्सफोलिएशन करता है.

एलोवेरा जेल(Home Remedies for Dark Knees in Children)

ताजे एलोवेरा की पत्ती से जेल निकालें (या शुद्ध एलोवेरा जेल लें). इसे रात को सोने से पहले घुटनों पर लगाएं और हल्की मालिश करें. एलोवेरा सूजन और कालापन दूर करता है, और त्वचा को ठंडक देता है.

Also Read This: माइक्रोवेव सिर्फ खाना गर्म करने के लिए नहीं, जानें इसके 8 स्मार्ट और अनोखे इस्तेमाल

हल्दी और दूध (Home Remedies for Dark Knees in Children)

1 चुटकी हल्दी में कुछ बूंदें कच्चे दूध की मिलाएं. पेस्ट बनाकर घुटनों पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें. हल्दी में एंटीसेप्टिक और ब्राइटनिंग गुण होते हैं.

उपयोग में ध्यान देने योग्य बातें (Home Remedies for Dark Knees in Children)

1- सभी उपाय बच्चों की त्वचा पर पहले एक बार Patch Test करें.
2- बहुत ज्यादा रगड़ें नहीं – हल्के हाथों से करें.
3- नियमित रूप से (हफ्ते में 2-3 बार) करें, तभी असर दिखेगा.
4- बच्चों को खेलने के बाद अच्छी तरह साफ करें और मॉइस्चराइजर लगाएं.

Also Read This: बारिश में भीग गया फोन? घबराएं नहीं, अपनाएं ये आसान घरेलू टिप्स