Home Remedies to Get Rid Of Dark Elbows and Knees: चेहरे को चमकाने और गोरा बनाने के लिए आप क्या कुछ नहीं करती हैं लेकिन क्या आप अपनी कोहनी और घुटने पर भी इतना ही ध्यान दे पाती हैं? चेहरे के आगे हम अक्सर अपनी कोहनियों और घुटनों की साफ-सफाई को नजर अंदाज कर देते हैं. जिसकी वजह से कोहनियों पर डेड स्किन जमना शुरू हो जाती है और वहां कालापन आ जाता है, और कोहनी खुरदरी भी हो जाती है. लेकिन कोहनी को साफ करना कोई मुश्किल काम नहीं और न ही इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरूरत है. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों की जानकारी देने जा रहे हैं जो बेहद कारगर साबित होते हैं और कोहनी का कालापन दूर करते हुए इसकी स्किन को सुंदर और साफ़ बनाते हैं. आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में.
चीनी (Sugar)
चीनी एक नेचुरल एक्सफोलिएंट है और ऑलिव ऑयल में सभी पौष्टिक गुण होते हैं . जो हमारी हेल्थ के साथ साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होती है. इसका स्क्रब बनाने के लिए 1 बड़ी चम्मच चीनी और एक चम्मच ऑलिव ऑयल लें, इन्हे मिक्स करें और पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को कोहनी पर लगाएं और मसाज करें 30 से 35 मिनट बाद हल्के साबुन और ठंडे पानी से धो लें और तौलिए से पेट ड्राई करें.
बादाम (Almond)
बादाम और बादाम का तेल त्वचा के लिए अचूक औषधि है. इसमें त्वचा के लिए भरपूर पोषण होता है. सोने से पहले बादाम के तेल को हल्का गर्म करके उन जगहों पर लगाएं जहां की त्वचा काली है. साथ ही बादाम के पेस्ट को भी प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं. बादाम के पाउडर में थोड़ी सी मात्रा में दही मिलाकर लगाने से भी लाभ होता है.
आलू (Potato)
आलू में एक खास एंजाइम होता है जो प्राकृतिक ब्लीच एजेंट की तरह काम करता है और इसके प्रयोग से त्वचा की रंगत में निखार आता है. इसलिए कोहनी और घुटनों जैसे शरीर के हिस्सों का कालापन दूर करने में भी यह बेहद असरदार है. आलू का रस निकाल लें और skin पर 15 मिनट इसे लगाकर रखें और पानी से धो लें. अगर ये ना करना चाहें तो आलू के ताजे कटे टुकड़े को 10 से मिनट तक हल्के हाथों से कोहनी पर मालिश करें और 10 मिनट रखने के बाद धो लें. लेकिन ध्यान रखें कि यह त्वचा की तैलीयता भी कम करता है, इसलिए इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें.
खीरा (Cucumber)
खीरा जहां एक बहुत अच्छा मॉइशचराइजर है वहीं इसमें एंटी-टैनिंग और ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज भी होते हैं. यही वजह है कि कोहनी और घुटनों का कालापन दूर करने में यह बेहद असरदार है. एक ओर जहां यह डैड skin को हटाकर उसका कालापन दूर करता है, उसे नमी देकर इस हिस्से को चिकना और कोमल भी रखता है. विटामिनA औरC त्वचा की कांति बढ़ाता है. इस्तेमाल के लिए खीरे का एक मोटा स्लाइस काटकर इसे प्रभावित हिस्सों पर 15 मिनट तक रगड़ें, 5 मिनट तक ऐसे ही रहने दें और फिर ठंढे पानी से धो लें. इसके अलावा बराबर मात्रा में खीरे और नींबू का रस मिलकार भी आप इस सॉल्यूशन को लगा सकते हैं. 20 मिनट तक लगा रहने दें और साफ पानी से हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें.
एलोवेरा जेल (Aloe Vera gel)
कोहनी और घुटनों को उचित पोषण और देखभाल की आवश्यकता होती है. नेचुरल एलोवेरा जेल आपकी स्किन को नरिश करेगी.एलोवेरा जेल को लगाने से स्किन का कालापन भी दूर होगा. इसके लिए एलोवेरा जेल ले और कोहनी घुटनों की स्किन पर लगाए और 30 से 35 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. रिजल्ट आपके सामने होंगे.
दही (Curd)
ठंडा दही आपकी खुरदुरी कोहनियों को चमका सकता है. इसके लिए एक बड़ा चम्मच दही लें और उसमें एक बड़ा चम्मच सिरका मिलाएं. फिर इसे अपनी कोहनी पर लगाएं. अच्छी तरह से मालिश करें और लगभग 20 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में अच्छी तरह से धोकर सुखा लें. त्वचा की प्राकृतिक कोमलता को बनाए रखने के लिए मॉइस्चराइजर अप्लाई करें.
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा