Homemade Lip Scrub for Dry Lips: सर्दियों में ठंडी हवा, नमी की कमी, धूप, डिहाइड्रेशन और प्रदूषण मिलकर होंठों की प्राकृतिक नमी खत्म कर देते हैं. इससे लिप्स बहुत ड्राई महसूस होने लगते हैं. कई बार समस्या इतनी बढ़ जाती है कि महंगे लिप बाम भी असर नहीं दिखाते. ऐसे में घर पर बने लिप स्क्रब एक सुरक्षित और असरदार विकल्प होते हैं. ये न सिर्फ डेड स्किन हटाते हैं, बल्कि होंठों को नर्म, गुलाबी और हाइड्रेटेड भी बनाते हैं. आज हम आपको आसान, नेचुरल और असरदार होममेड लिप स्क्रब के बारे में बता रहे हैं.
Also Read This: लाल या नारंगी गाजर? सेहत के लिए कौन सी है ज्यादा फायदेमंद, खरीदने से पहले जरूर जान लें

चीनी और शहद का लिप स्क्रब
1 छोटी चम्मच चीनी और 1 छोटी चम्मच शहद लें. दोनों को मिलाकर हल्के हाथों से 1 से 2 मिनट होंठों पर मसाज करें. फिर गुनगुने पानी से धो लें.
फायदे: डेड स्किन हटाता है और होंठों को नर्म व मॉइस्चराइज करता है.
नारियल तेल और ब्राउन शुगर स्क्रब
1 छोटी चम्मच ब्राउन शुगर और आधी छोटी चम्मच नारियल तेल मिलाएं. हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.
फायदे: गहरी नमी देता है और फटे होंठों को रिपेयर करता है.
स्ट्रॉबेरी और शहद स्क्रब
1 मैश की हुई स्ट्रॉबेरी और आधी छोटी चम्मच शहद लें. हल्के हाथों से मसाज करें और 5 मिनट बाद धो लें.
फायदे: होंठों को नैचुरल पिंक ग्लो देता है.
Also Read This: नए साल 2026 में भूलकर भी न दें ये तोहफे, वरना रिश्तों पर पड़ सकता है असर …
कॉफी और ऑलिव ऑयल स्क्रब
1 छोटी चम्मच कॉफी पाउडर और 1 छोटी चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं. इसे सोने से पहले इस्तेमाल करना बेहतर रहता है.
फायदे: ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और होंठों को स्मूद बनाता है.
गुलाब की पंखुड़ी और दूध का स्क्रब
2 से 3 गुलाब की पंखुड़ियां दूध में भिगो दें. थोड़ा सा दूध डालकर पीस लें और स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें.
फायदे: होंठों की डलनेस कम करता है और सॉफ्टनेस बढ़ाता है.
Also Read This: ठंड में ट्राई करें तिल गुड़ काजू कतली रोल, इस यूनिक मिठाई का टेस्ट सबको आएगा बेहद पसंद
इस्तेमाल के टिप्स
1- स्क्रब करते समय ज्यादा जोर से न रगड़ें.
2- स्क्रब के बाद लिप बाम या घी या नारियल तेल जरूर लगाएं.
3- हफ्ते में 2 से 3 बार से ज्यादा स्क्रब न करें.
Also Read This: आपकी आइब्रो भी हैं बहुत पतली, तो अपनाएं ये उपाय!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


