आगरा. 10 दिसम्बर को इंडीयिन इंस्टीट्यूट ऑफ होम्योपैथी फिजीशियन्स (आईआईएचपी) द्वारा फतेहाबाद रोड स्थित होटल रेडीसन में आयोजित होने जा रही होम्यो विजडम कार्यशाला आयोजित होने जा रही है. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों के 300 से अधिक विशेषज्ञ भाग लेंगे और गुर्दे, लिवर, कैंसर जैसी जटिल बीमारियों कारण, इलाज और बचाव पर मंथन करेंगे. कार्यशाला में कानपुर, अलीगढ़, ग्वालियर, गोरखपुर के होम्योपैथी मेडिकल कालेजों के 100 से अधिक विद्यार्थी भी लेंगे.
आयोजन समिति के अध्यक्ष और आईआईएचपी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डा. राजेंद्र सिंह ने बताय कि 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश की महिला और बाल विकास मंत्री बेबीरानी मौर्या करेंगी. जबकि समापन शाम चार बजे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल करेंगे. दिन भर साइंटिफिक सत्र चलेंगे, जिनमें इलाज पर मंथन किया जाएगा. शोध पत्र भी पेश किए जाएंगे. मुंबई के डा. जयवंत पाटिस फेंफड़ों, लुधियाना के डा. मुक्तेंद्र सिंह गुर्दे, पंजाब के डा. तनवीर हुसैन मानसिक समस्याओं पर व्याख्यान देंगे. आईआईएचपी केंद्रीय शाखा के सचिव डा. सुधांशु आर्य, कोषाध्यक्ष हैदराबाद के डा. महेश पगड़ाला, उपाध्यक्ष गीता मोविया भी भाग लेंगी. सेंट्रल बाडी के पदाधिकारी स्टेट बाडी का गठन भी करेंगे. डा. राजेंद्र सिंह ने बताया कि होम्योपैथी में बीमारी का प्रबंधन नहीं बल्कि इलाज किया जाता है. समय थोड़ा अधिक लग सकता है लेकिन अब कैंसर समेत सभी बीमारियों का इलाज संभव है. कार्यशाला में कानपुर, अलीगढ़, ग्वालियर, गोरखपुर के होम्योपैथी मेडिकल कालेजों के 100 से अधिक विद्यार्थी भी हिस्सा लेंगे.