लत बुरी चीज है… यह हम सभी जानते हैं. लत हमें तो नुकसान पहुंचाती है ही साथ-साथ परिवार और करीबियों को भी दुखों और परेशानियों के भंवर में खींच लेती हैै. शराब, सिगरेट, ड्रग्स, गुटखा और खैनी का सेवन थोड़ी मात्रा में भी शरीर को नुकसान पहुंचाता है, लेकिन जब यह लत बन जाता है तो स्थिति काबू से बाहर होने लगती है. होम्योपैथी की कुछ ऐसी दवाई जो आपके नशे की लत को खत्म कर सकती है. इसके लिए सबसे पहले जरूरी चीज है व्यक्ति की इच्छाशक्ति. दवा और इच्छाशक्ति मिलते ही नशे की लत को कुछ दिनों में पूरी तरह छोड़ा जा सकता है.
पहली दवा है नक्स वोमिका
यह दवा ऐसे तो नशा उतारने के काम में आती ही है, लेकिन इसका असली काम शराब की लत को छुड़ाना है. अगर आप शराब पीने के आदी हैं और आपको इसकी लत लग चुकी है तो ये दवा आपके काम की है. यह दवा जैसे ही आप लेना शुरू करते हैं…वैसे ही आपका मन शराब से हटने लगता है.
सल्फर भी है काम का
सल्फर एक होम्योपैथी दवा है जो कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने में इस्तेमाल होती है. इसके साथ ही इस दवा का इस्तेमाल शराब का नशा उतारने और उसकी लत से छुटकारा दिलाने में भी किया जाता है. इस दवा का इस्तेमाल खास तौर से तब किया जाता है जब शराब से आपके लिवर पर प्रभाव पड़े. लिवर पर शराब का ज्यादा प्रभाव ना हो इसीलिए सल्फर का इस्तेमाल किया जाता है.
तीसरे नंबर पर है नट्रम मुर
यह दवा नॉर्मल नमक के निष्कर्षों से निकाली गई है. यह दवा जैसे ही आपके शरीर में जाती है वैसे ही यह रक्त कोशिका उत्पादन शुरू कर देती है इसके साथ ही ये सेलुलर विनियमन, और एल्बमिन उत्पादन में भी मदद करती है. यह दवा आपके लिए तब ज्यादा कारगर साबित होती है जब आप डिप्रेशन की अवस्था में शराब पीने के आदि हो जाते हैं.