Homosexuality: एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक लड़का, लड़की को दिल देने के बजाय एक पुरुष को ही दिल दे बैठा. जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. लड़के को जिस शख्स से प्यार हुआ है वह 37 साल बड़ा है. लड़के का मजाक ना बने इसलिए वह दोनों के रिलेशनशिप को लेकर लोगों से झूठ बोलता रहा. वो अपने बॉयफ्रेंड को सालों तक चाचा बताता रहा. उसे लगता था कि लोग इस रिश्ते को नहीं समझ पाएंगे और शर्मिंदा करेंगे. जिसकी वजह से वो झूठ बोलता रहा. लेकिन अब लड़के ने अपने प्यार का इजहार पूरी दुनिया के सामने कर दिया है.

बता दें कि, साल 2014 में जेन पुहक्का जब 19 साल के थे, तब उनकी मुलाकात 56 साल के रॉल्फ नोर्डमो (Homosexuality) से हुई थी. उस वक्त जेन एक प्रोफेशनल एथलीट थे. वो Quebec Major Junior Hockey League में खेलते थे. उन्होंने अपने रिश्ते का खुलासा किसी के साथ भी नहीं किया था. ना तो फैमिली इस बात को जानती थी और ना ही दोस्त और टीममेट्स. 27 साल के हो चुके जेन अब बताते हैं कि मैं डरा हुआ था और नहीं चाहता था कि लोगों को मेरी सेक्शुएलिटी के बार में पता चले. मुझे डर लगता था कि लोगों को जब ये पता चलेगा तो वो क्या मेरे बारे में सोचेंगे.

वहीं मुलाकात के बाद जेन और रॉल्फ गर्मी की छुट्टी यूरोप में बिताए. जिसके बाद उन्हें तुरंत एहसास होने लगा कि वो एक-दूसरे से प्यार करने लगे हैं. अब 64 साल के हो चुके रॉल्फ बताते हैं कि मेरे अंदर ऐसा एहसास था जिसे मैंने कभी भी फिल नहीं किया था. लेकिन उस वक्त मुझे लगा था कि एज गैप की वजह से यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाएगा. मैं अपने एहसास से दूर होना चाहता था. लेकिन ऐसा नहीं कर पाया. (पूरी खबर पढ़ने नीचे तक स्क्राल करें)

ये खबरें भी जरूर पढ़े-

अंकल बताकर प्यार को छुपाया

जेन को अपने अंकल रॉल्फ से प्यार हो गया, लेकिन वो इसे रिविल नहीं करना चाहता था. छुट्टियों के बाद अगले हॉकी सीजन की तैयारी के लिए वो कनाडा लौट आया. कुछ वक्त बाद रॉल्फ उनसे मिलने पहुंच गए. जेन फिनलैंड के रहने वाले थे, लेकिन कनाडा में एक परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने वहां लोगों से यह झूठ बोला कि रॉल्फ उनके अंकल हैं, ताकि अगर वे लोग मिले तो उनके रिश्ते को लेकर शक ना हो.

वहीं कुछ सालों बाद जेन ने अपने परिवार को अपने सेक्सुअलिटी और रिलेशनशिप के बारे में बताया दिया. उनकी फैमिली को इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं थी. वहीं रॉल्फ शादीशुदा था. 40 साल की उम्र तक वो अपनी पत्नी के साथ रहते थे. उनके तीन बच्चे भी हैं. बाद में उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया. साल 2019 में दोनों अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिए. जेन ने हॉकी को अलविदा कह दिया और यूरोप लौटकर अपने पार्टनर के साथ शिफ्ट हो गए. दोनों पिछले तीन साल से फिनलैंड के हेलसिंकी में हैं.