Honasa Consumer Stock: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर में आज यानी सोमवार (18 नवंबर) को 20 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी का शेयर 20 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ 297.25 रुपये पर आ गया है. शेयर में यह गिरावट कंपनी के खराब तिमाही नतीजों की वजह से देखने को मिली है.
पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को कंपनी का शेयर 378 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले 5 दिनों में शेयर में 22.76 फीसदी और एक महीने में 29 फीसदी की गिरावट आई है.
वहीं, 6 महीने में कंपनी का शेयर 30 फीसदी और एक साल में 15.00 फीसदी गिरा है. होनासा का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 30.36 फीसदी गिरा है. कंपनी का मार्केट-कैप 9.66 हजार करोड़ रुपये है.
Honasa Consumer Stock: दूसरी तिमाही में कंपनी को 19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ
मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले कंपनी मुनाफे से घाटे में चली गई है.
Q2FY24 (वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही) में कंपनी को 29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी के परिचालन से मिलने वाले समेकित राजस्व की बात करें तो जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 462 करोड़ रुपये रहा.
सालाना आधार पर इसमें 7.05% की गिरावट आई है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 496 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था. वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिलने वाली राशि को राजस्व कहते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक