दिल्ली. होंडा कंपनी अपने आप में एक बड़ा नाम है. भारतीय स्कूटर बाजार में होंडा का एक मजबूत दबदबा है. भारत में Honda Activa सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटी है. लेकिन अगर आप होंडा एक्टिवा स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो फिर अब आपको बढ़ी हुई कीमतें चुकानी होंगी.

दरअसल होंडा ने ग्राहकों को झटका देते हुए एक्टिवा सीरीज के सभी स्कूटर के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ने Honda Activa 6G रेंज की कीमतों में 1,237 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. Honda Activa 6G STD महंगा हो गया है. इसकी कीमत में 1,237 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने इसकी कीमत 67,843 रुपए बढ़ाकर 69,080 रुपए कर दी है.

इसे भी पढ़ें- बेटे ने की मां की हत्या, अंगों को काटकर खाने की कोशिश, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

वहीं होंडा एक्टिवा 6G DLX स्कूटी की कीमत अब बढ़कर 70,825 रुपए हो गई. पहले इसकी कीमत 69,589 रुपए थी. यानी इस स्कूटर के दाम में 1,236 रुपए का इजाफा हुआ है. Activa 6G ’20th Anniv Edition’ STD के दाम में 1,237 रुपए का इजाफा हुआ है. पहले इसकी कीमत 69,343 रुपए थी, अब बढ़कर 70,580 रुपए हो गई है. वहीं Honda Activa 6G ’20th Anniv Edition’ DLX का दाम बढ़कर 72,325 रुपए हो गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

इसके अलावा Honda Activa 125 Drum स्कूटर 693 रुपए महंगा हो गया है. अब इस स्कूटर का दाम बढ़कर 71,674 रुपए हो गया है. वहीं Honda Activa 125 Drum Alloy के दाम में कंपनी ने 964 रुपए का इजाफा किया है. नई कीमत 76,206 रुपए हो गई है. Honda Activa 125 Disc के दिल्ली में एक्स-शोरूम दाम बढ़कर 79,760 रुपए हो गया है. पहले यह स्कूटी 78,797 रुपए में मिलती थी. कंपनी ने इसकी कीमत में 963 रुपए की बढ़ोतरी की है.