Honda April Discounts: Honda Cars India ने अप्रैल महीने के लिए अपनी लोकप्रिय कारों Amaze, City, City Hybrid और Elevate पर आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी इस दौरान लॉयल्टी बोनस, बायबैक ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट पैकेज और सात साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी जैसी सुविधाएं दे रही है.
हालांकि, यह ध्यान देना जरूरी है कि अंतिम ऑफर स्टॉक की उपलब्धता, कंपनी और डीलरशिप पर निर्भर करते हैं. इसलिए, अपने नजदीकी Honda डीलरशिप से संपर्क कर सही ऑफर की पुष्टि करना बेहतर रहेगा.
Also Read This: मारुति का नया दांव: FY26 में लॉन्च होगी नई SUV, क्या यह 7-सीटर ग्रैंड विटारा होगी…

Honda Elevate (Honda April Discounts)
Honda Elevate पर ₹56,100 तक के फायदे मिल रहे हैं. टॉप वेरिएंट Elevate ZX पर सबसे अधिक ₹76,100 तक का लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा, Elevate Apex Edition, जिसमें ₹35,000 के एक्सेसरीज़ शामिल हैं, पर भी ₹56,100 का लाभ मिल रहा है.
Elevate भारतीय बाजार में Kia Seltos, Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara और MG Astor जैसे मॉडलों से मुकाबला करती है.

Honda Amaze (Honda April Discounts)
दूसरी जनरेशन की Honda Amaze के S वेरिएंट पर ₹57,200 का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं, Amaze S CNG वेरिएंट पर इस महीने ₹77,200 तक की छूट मिल रही है.
ध्यान दें कि ये ऑफर नई लॉन्च की गई तीसरी जनरेशन Amaze पर लागू नहीं हैं. होंडा इस सब-कॉम्पैक्ट सेडान के लिए ₹1,111 प्रति लाख की ईएमआई स्कीम भी ऑफर कर रही है. होंडा Amaze का मुख्य मुकाबला Maruti Suzuki Dzire से है.

Honda City और City Hybrid (Honda April Discounts)
होंडा सिटी (Honda City) पर ग्राहकों को ₹63,300 तक के फायदे मिल रहे हैं. वहीं, City Hybrid पर कुल मिलाकर ₹65,000 तक के लाभ दिए जा रहे हैं. ये ऑफर्स दोनों मॉडलों के सभी वेरिएंट्स पर लागू हैं.
होंडा सिटी बाजार में Skoda Slavia, Volkswagen Virtus और Hyundai Verna जैसी सेडान कारों से मुकाबला करती है.
Also Read This: सड़क सुरक्षा को लेकर भारत सरकार का बड़ा कदम, ट्रकों और भारी वाहनों के लिए ‘NCAP’ जैसी सेफ्टी रेटिंग सिस्टम शुरू होगी…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें