होंडा कार्स इंडिया जल्द ही नई कॉम्पैक्ट एसयूवी देश में लॉन्च करने को तैयार है जो ह्यून्दे और किआ की टेंशन बढ़ाने वाली है. अब कंपनी ने इस गाड़ी के नाम का ऐलान कर दिया है जिसे भारतीय मार्केट में होंडा एलिवेट नाम से बेचा जाएगा.
हाल में कंपनी नई गाड़ी का एक टीजर जारी किया है जिसमें सामने आया है कि नई एलिवेट को पैनोरमिक सनरूफ दी गई है. होंडा कार्स इंडिया 6 जून को नई एलिवेट भारत में पेश करने वाली है. इस कार का स्टाइल और डिजाइन काफी अच्छा दिख रहा है और ये संभावित रूप से मौजूदा होंडा डब्ल्यूआर-वी की जगह लेने वाली है.
इंडियन मार्केट में होंडा की नई एसयूवी कई गाड़ियों का खेल बिगाड़ने के इरादे से उतरेगी. यहां इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी टॉप कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से होगा. आइए देखते हैं कि एलिवेट एसयूवी में कंपनी ने किस तरह की डिजाइनिंग की है.
सिंगल-पैन सनरूफ का फीचर
टीजर इमेज से पता लगता है कि इसमें पैनोरमिक सनरूफ की बजाय सिंगल-पैन सनरूफ होगा. इसके प्रतिद्वंदी मॉडलों जैसे क्रेटा और ग्रैंड विटारा में पैनोरमिक सनरूफ का विकल्प होता है. होंडा एलिवेट मिड-साइज़ एसयूवी होने के साथ-साथ होंडा का तीसरा मॉडल होगा, पहले सिटी मिड-साइज़ सेडान और फिर अमेज़ कॉम्पैक्ट सेडान को भी भारत में बेचा जा रहा है. नई एसयूवी त्योहारी सीज़न की शुरुआत से पहले भारत में उपलब्ध होगी.
मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आएगी SUV
होंडा एलिवेट एसयूवी का डिजाइन CR-V मॉडल पर बेस्ड होने की संभावना है. एसयूवी को एलईडी हेडलाइट यूनिट के एक पतले और शार्प सेट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. बड़ी ग्रिल होंडा एलिवेट एसयूवी को मस्कुलर फेस और प्रमुख रोड प्रजेंस बनाए रखने में मदद करेगी. SUV मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स के सेट के साथ आएगी, जिसकी माप 16 इंच से कम नहीं होगी.
पावर और परफॉर्मेंस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस एसयूवी में 1.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि इसका पावर आउटपुट ट्यूनिंग पर निर्भर करेगा. लेकिन आमतौर पर ये इंजन 121hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की उम्मीद है. संभव है कि कंपनी इसके केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश करे.ऐसा माना जा रहा है कि, इस एसयूवी में मस्क्युलर व्हील आर्क, स्पोर्टी क्लैडिंग और क्रोम वर्क ज्यादा से ज्यादा देखने को मिले. इसके अलावा शार्प हेडलाइट्स LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स इसके फ्रंट का मुख्य आकर्षण हो सकती हैं. पिछले हिस्से में भी टेल-लाइट्स को आकर्षक बनाए जाने की उम्मीद है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, इसकी टेललाइट इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली WR-V जैसी हो सकती है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP सोयाबीन उत्पादन में देश में पहले नंबर पर: महाराष्ट्र और राजस्थान को छोड़ा पीछे, रकबे में करीब 2 प्रतिशत की हुई वृद्धि
- Uttarakhand Nikay Chunav : कांग्रेस ने जारी की मेयर कैंडिडेट्स की लिस्ट, जानिए किस पर कहां से लगाया दांव…
- ठंड के मौसम में आप भी तो नहीं करते ठंडे पानी से नहाने की गलती, ब्रेन स्ट्रोक तक का होता है खतरा
- MP में छापेमार कार्रवाई के बीच तबादला: लोकायुक्त पुलिस में बड़ा फेरबदल, अधिकारियों समेत दो दर्जन से ज्यादा आरक्षक इधर से उधर, आदेश जारी…
- किस बात का टेंशन था! 10वीं की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मंजर देख सहम उठे राहगीर