Honda Elevate SUV ने मंगलवार को भारत में अपनी ग्लोबल शुरुआत कर दी है और अब यह बाजार में अपने आधिकारिक लॉन्च के लिए तैयार है. भारत में 25 साल पूरे करने के अवसर पर जापानी कार कंपनी ने एक इवेंट के दौरान इस मिड-साइज एसयूवी को पेश किया है. होंडा एलिवेट कंपनी की पहली मिड-साइज एसयूवी है. कंपनी का कहना है कि नई मिड-साइज SUVs के लिए इंडिया पहली मार्केट रहेगी. लेटेस्ट एसयूवी को कई शानदार स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ पेश किया गया है.जिसका इंतजार कार प्रेमियों को काफी लंबे समय से था. इसके साथ ही इस एसयूवी से बहुत ज्यादा उम्मीदें भी है क्योंकि यह भारत में ब्रांड की एकमात्र एसयूवी होगी. इसकी बुकिंग जुलाई 2023 में खुलेगी.
होंडा का बड़ा दांव
होंडा कार्स इंडिया एलिवेट एसयूवी पर बड़ा दांव लगा रही है. क्योंकि होंडा एलिवेट एसयूवी दुनिया के किसी भी अन्य बाजार से एंट्री करने से पहले भारतीय कार बाजार में लॉन्च होगी. इससे यह पता चलता है कि होंडा के लिए भारतीय बाजार कितनी अहमियत रखता है. होंडा के पास पहले भारत में सीआर-वी, मोबिलियो और बीआर-वी जैसी एसयूवी थीं, लेकिन मांग में कमी के कारण इन्हें बंद कर दिया गया। लेकिन एलेवेट न सिर्फ बिल्कुल नई है, बल्कि यह यहां भारत में पेश किए गए कंपनी के अन्य एसयूवी मॉडल्स से भी काफी अलग है. Honda Elevate एसयूवी 2030 तक भारत में पांच एसयूवी लॉन्च करने के लिए ब्रांड की रणनीति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
458 लीटर का मिलेगा बूट स्पेस
होंडा एलिवेट की लंबाई 4,312 मिमी, चौड़ाई 1,790 मिमी, ऊंचाई 1,650 मिमी है और इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी का है. इसमें 220 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. बूट स्पेस के मामले में ये गाड़ी काफी बेहतरीन है. इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है.
स्टाइलिंग और फीचर्स
नई होंडा एलिवेट एसयूवी का डिजाइन ग्लोबल मार्केट में पहले से बिकने वाले एचआर-वी और सीआर-वी के डिजाइन से मिलता जुलता है. होंडा प्रोडक्ट होने के कारण इसमें ढेर सारी सुविधाएं भी दी गई हैं. फीचर्स के मामले में एलिवेट में लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स), कनेक्टेड कार फंक्शनलिटी के साथ एक टचस्क्रीन 10 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. नई एसयूवी में एबीएस, छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी और अनऑथराइज्ड एक्सेस अलर्ट, रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, व्हीकल स्टेबिलिटी एसिस्ट, हिल होल्ड एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सहित अन्य कई सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं.
इंजन पावर और गियरबॉक्स
Honda Elevate में 1.5-लीटर DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन Honda City सेडान में भी इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 121 PS का पावर और 145.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है और एक एडवांस्ड सीवीटी गियरबॉक्स का भी ऑप्शन मिलता है. होंडा सिटी सेडान को एक हाइब्रिड वैरिएंट भी मिलता है, जो बाद में एलिवेट में भी दिया जा सकता है.
कितनी होगी कीमत
नई होंडा एलिवेट एसयूवी को आज आधिकारिक रूप से पेश कर दिया गया है जिसके इस साल अगस्त तक बाजार में लॉन्च होने की संभावना है. लॉन्चिंग के समय ही इस एसयूवी के कीमतों का खुलासा किया जाएगा. हालांकि इस नई मिड साइज एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की संभावना जताई जा रही है.
इनसे होगी मुकावला
लॉन्च होने पर Honda Elevate एसयूवी Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Skoda Kushaq, Volkswagen Taigun और MG Astor जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी.