
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारत में OBD2- कंप्लेंट शाइन 125 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 79,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. सरकार ने भारत में दोपहिया वाहनों के लिए OBD2-अनुरूप इंजन को अनिवार्य कर दिया है. जिसके बाद वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों में नए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम (OBD2-A) से अपडेट कर उन्हें बाजार में उतार रही हैं. नई Honda Shine 125 को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है.
2023 होंडा शाइन 125 को पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इनमें ब्लैक, जेनी ग्रे मैटेलिक, मैटे एक्सिस ग्रे, रेबेल रेड मैटेलिक और डिसेंट ब्लू मैटेलिक कलर शामिल हैं.

2023 Honda Shine 125 कीमत
होंडा शाइन 125 के नए वर्जन को दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में उतारा गया है. अगर आप ड्रम वेरिएंट खरीदते हैं तो 79,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत देनी होगी. दूसरी तरफ, होंडा शाइन 125 के डिस्क वेरिएंट का प्राइस 83,800 रुपये है. नई बाइक के फ्रंट में टेलीस्कॉपिक फोर्क्स दिए जाएंगे, जबकि पीछे हाइड्रॉलिक-टाइप रियर शॉक अब्सॉर्बर्स रहेंगे.
अधिकारियों ने क्या कहा
होंडा इंडिया के सीईओ सुत्सुमु ओतानी ने कहा कि 125 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में शाइन 125 की सफलता हमारे उपभोक्ताओं के प्यार और भरोसे को दर्शाती है. मुझे भरोसा है कि 2023 शाइन 125 के लॉन्च के साथ यह बाइक अपने सेगमेंट में नए बेंचमार्क स्थापित करेगी.
कैसे हैं फीचर्स
होंडा ने शाइन 125 में 162 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस दी है. इसके साथ ही इसके व्हीलबेस को 1285 एमएम का रखा गया है. बाइक में क्रोम गार्निश वाला बोल्ड फ्रंट वाइजर, बेहतरीन ग्राफिक्स, ईएसपी, एसीजी स्टार्टर, डीसी हैडलैंप, 5स्टैप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन, एक्सटर्नल फ्यूल पंप जैसे फीचर्स को दिया गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज