होंडा जल्द ही एक नई 100 सीसी बाइक (Honda 100CC bike) लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है. कंपनी 15 मार्च को इसे पेश करने वाली है, जो नए ओबीडी जैसे बहुत-से फीचर्स के साथ आने वाली है. तो चलिए इस बाइक के बारे में जानते हैं.

वर्तमान में होंडा के पास दो 110cc बाइक- CD 110 ड्रीम DLX और Livo हैं. इनमें 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 7,500rpm पर 8.7bhp की मैक्स पावर और 5,500rpm पर 9.3Nm टार्क जनरेट करता है. ऐसे में अब कंपनी इससे छोटे इंजन के साथ बाजार में नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की ओर बढ़ रही है, जो होरी स्प्लेंडर को टक्कर देगा. नई Honda 100cc बाइक का मुकाबला Hero Splendor Plus से होगा, जो 8bhp वाले 97.2cc इंजन के साथ आती है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स है, इसे लेकर दावा है कि बाइक 65 किमी/लीटर से ज्यादा का माइलेज देती है. कीमत की बात करें तो नई Honda 100cc बाइक की कीमत लगभग 60,000 रुपये से 70,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

Honda EV Plan

कंपनी ने ईवी (Honda EV Plan) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जिसमें होंडा का ईवी प्लान को लेकर कहना है कि कंपनी अभी इलेक्ट्रिक मोपेड पर काम कर रही है, जो नई Honda 100cc बाइक (Honda 100CC bike) के बाद आएगी. यह 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम होगी. लेकिन, फिलहाल कंपनी की ओर से इसके लॉन्च पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.