सोशल मीडिया में तस्वीरे आने के बाद एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होंडा अगले महीने एक बिल्कुल नई 160 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और यह डिजाइन के मामले में एसपी 125 पर बेस्ड होगी. इसका पावरट्रेन 13 बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें यूनिकॉर्न की तुलना में छोटे पहिये होंगे और 150-160 सीसी स्पेस में इसकी कीमत किफायती हो सकती है. आइये अगले महीने लॉन्च होने वाली होंडा की अपकमिंग बाइक के बारे में जानते हैं.

कब होगी लॉन्च

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एक नई 160cc कम्यूटर मोटरसाइकिल के साथ अपने प्रोडक्शन लाइनअप का विस्तार करने के लिए तैयार है, जो 2 अगस्त 2023 को लॉन्च होगी. इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले, कंपनी ने बाइक के फ्रंट और रियर सेक्शन की झलक दिखाते हुए एक टीजर जारी किया है.

टीजर जारी

टीजर में “टू लीव बिहाइंड” और “ए ट्रेल ऑफ़ ऑव” शब्द के माध्यम से इस बाइक तो संबोधित किया गया है. हालांकि आगामी बाइक के बारे में सीमित जानकारी उपलब्ध है, लेकिन इसमें होंडा यूनिकॉर्न के साथ कुछ डिजाइन एलिमेंट और इंजन साझा होने की संभावना है.

इंजन

होंडा यूनिकॉर्न में फिलहाल एक 162cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 12.92PS पॉवर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी की नई बाइक में थोड़ी ज्यादा पॉवर मिल सकती है. यह बाइक टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप से लैस हो सकती है. ब्रेकिंग के लिए इसमें रियर ड्रम ब्रेक या फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक कंट्रोल मिल सकता है.

कीमत

प्राइस के लिहाज से होंडा की नई बाइक कंपनी के लाइनअप में यूनिकॉर्न के ऊपर स्थित होगी. यूनिकॉर्न की एक्स शोरूम कीमत 1.09 लाख रुपये है. यह होंडा एक्सब्लेड का स्थान लेगी और इसकी कीमत लगभग 1.12 लाख रुपये हो सकती है.

होंडा मोटरसाइकिल के लिए यह साल अभी तक शानदार रहा है, कंपनी इस साल होंडा शाइन 100, डियो 125 तथा नई एक्टिवा, एक्टिवा 125 व ग्राजिया 125 आदि ला चुकी है. अब इस साल त्योहारी सीजन में एक नई बाइक लाने वाली है. हर साल दोपहिया निर्माता कंपनियां त्योहारी सीजन में नए मॉडल्स लाती है ताकि इस मौके को भुना सके. ऐसे में होंडा इस साल प्रीमियम कम्यूटर बाइक लाने वाली है. हमारा अनुमान है कि इस नई बाइक की कीमत 1 लाख रुपये हो सकती है.