होंडा कार्स इंडिया जल्द ही अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने की तैयारी कर रहा है. कंपनी लंबे समय के बाद भारतीय बाजार में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को पेश करने जा रही है. जानकारी के अनुसार इस एसयूवी को आगामी 6 जून को लॉन्च किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इसे Honda Elevate नाम दिया जाएगा, जिसका ग्लोबल डेब्यू भारत से होगा. यानी इसे दूसरे बाजारों में भी बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. यहां के बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से Creta, Seltos और Brezza जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.

Honda Elevate कैसी होगी

देश की सड़कों पर इसे कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है. सामने आई तस्वीरों को देखकर कहा जाता है कि इसका डिजाइन वैश्विक सीआर-वी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली नई-पीढ़ी की डब्ल्यूआर-वी से काफी प्रेरित है. Honda Elevate का फ्रंट फेसिया नई वाली सीआर-वी की याद दिलाता है.

इसमें तेज दिखने वाले एलईडी हेडलैम्प्स, क्लैमशेल बोनट के नीचे पतली एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, क्रोम डिटेलिंग, हेक्सागोनल इंसर्ट्स के साथ एक बड़ा ग्रिल सेक्शन और फॉक्स स्किड प्लेट दिए जा सकते हैं. अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो इस कार में मस्कुलर व्हील आर्च, 17 इंच के अलॉय व्हील, डब्ल्यूआर-वी की तरह रैपअराउंड एलईडी टेल लैंप, स्कल्प्टेड बूटलिड आदि दिए जा सकते हैं.

कीमत और फीचर्स दोनों होंगे आकर्षक

मुकाबले के हिसाब से नई होंडा एलिवेट की कीमत जहां 8 लाख रुपये के इर्द-गिर्द हो सकती है, वहीं कंपनी इसके साथ जोरदार और हाइटेक फीचर्स उपलब्ध कराने वाली है. नई एसयूवी के साथ 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइवर साइड इलेक्ट्रिक सीट, 360-डिग्री कैमरा और इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन के अलावा कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

इंजन

होंडा की लॉन्च होने वाली नई एसयूवी, कंपनी की सिटी सेडान के साथ पावरट्रेन साझा करेगी और ग्लोबल डिजाइन के साथ आएगी. इसमें 1.5 लीटर एटकिंसन साइकिल और 1.5L iVTEC पेट्रोल इंजन के अलावा हाइब्रिड सेटअप भी होगा. हाइब्रिड सेटअप 109bhp पावर और 253Nm टॉर्क प्रदान करता है जबकि सामान्य पेट्रोल यूनिट 121bhp और 145Nm की ताकत देता है.