वैसे तो रैपर हनी सिंह (Honey Singh) के कई गानों को फैंस पसंद करते हैं. लेकिन उनका गाना मिलियनेयर (Millionaire) काफी चर्चा में है. 22 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर का नाम मिलियनेयर इंडिया टूर (Millionaire India Tour) रखा है, जिसमें वो धमाका करते हुए नजर आने वाले हैं. इसका ऐलान खुद सिंगर ने किया है.

हनी सिंह ने खुद किया ऐलान

इस टूर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हनी सिंह (Honey Singh) ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसका ऐलान किया है. खबरें हैं कि मिलियनेयर इंडिया टूर (Millionaire India Tour) के टिकट विशेष रूप से ज़ोमैटो के डिस्ट्रिक्ट ऐप पर उपलब्ध होंगे. 11 जनवरी से आप इसको खरीद सकते हैं.

Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

बता दें कि हनी सिंह (Honey Singh) के मिलियनेयर इंडिया टूर (Millionaire India Tour) का एक प्रोग्राम करीब चार घंटे का होगा और इसमें 16 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को ही एंट्री दी जाएगी. मिलियनेयर इंडिया टूर (Millionaire India Tour) के लिए हनी सिंह (Honey Singh) ने इंडिया के 10 शहरों को चुना है जिसमें हर दिशा के शहर शामिल हैं.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

कहां कहां होंगे टूर

22 फरवरी से शुरु होने वाले इस टूर का पहला शहर मुंबई होगा. इसके बाद 28 फरवरी को लखनऊ, 1 मार्च को दिल्ली, 8 मार्च को इंदौर, 14 मार्च को पुणे, 15 मार्च को अहमदाबाद, 22 मार्च को बेंगलुरु, 23 मार्च को चंडीगढ़, 29 मार्च को जयपुर के बाद 5 अप्रैल को कोलकाता में ये टूर खत्म हो किया जाएगा. इस टूर के ऐलान के बाद से हनी सिंह (Honey Singh) के फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं.