भोपाल का हनी ट्रैप केस में एक आईएएस का नाम आने के बाद से फिर से सुर्खियों में है. हनी ट्रैप कांड में  मध्यप्रदेश सरकार के अतिरिक्त सचिव पीसी मीणा का नाम सामने आया है, जिसके बाद अब ताजा मामला ये है कि उन्होंने मुख्य सचिव से मिलने चिठ्ठी लिखी है.  

इस एक्ट्रेस का फिगर देखर हो जाएंगे घायल, देखे कितनी Hot हैं ये

बता दें कि मीणा का एक कथित सेक्स वीडियो सोशल मीडिया पर 6 महीने पहले वायरल हुआ था. इससे पहले एक स्थानीय अख़बार ने इस तरह का वीडियो मौजूद होने की रिपोर्ट प्रकाशित की थी.

मीणा खुद तो अपनी लिखी ताज़ा चिट्ठी पर प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हुए लेकिन मुख्य सचिव के दफ्तर ने उनकी चिट्ठी मिलने की पुष्टि की है.

देखे Video

https://www.youtube.com/watch?v=gemdnOnJ_pg

मीणा ने चिट्ठी में किसी तरह की भी वसूली की रकम हनी ट्रैप गैंग को देने से इनकार किया है. ऐसा करके उन्होंने राज्य CID की ओर से मानव तस्करी केस में हाल में दाखिल की गई चार्जशीट को झुठलाने की कोशिश की है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मीणा ने चिट्ठी में लिखा है कि CID की चार्जशीट के मुताबिक मैंने पत्रकार वीरेंद्र शर्मा के माध्यम से हनी ट्रैप गैंग को 20 लाख रुपए दिए जो कि सच नहीं है.

पार्टनर को ऐसे करें Kiss, Life और भी ज्यादा होगा तड़का..

मीणा ने चिट्ठी में लिखा “जब 6 महीने पहले मेरा कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था तो मैंने गृह सचिव को इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए लिखा था. मैं इस प्रकरण में अब तक शांत था लेकिन अब मेरा नाम चार्जशीट में आया कि मैंने वीरेंद्र शर्मा के माध्यम से वसूली की रकम सौंपी थी, जो सच नहीं है.”