इंदौर. मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल लाने वाली हनी ट्रैप मामले में आरोपी हनी के लिए 9 महीने बाद अच्छी खबर है, खबर ये है कि हनीट्रैप मामले में जेल में बंद श्वेता जैन और बरखा सोनी की जमानत का प्रस्ताव जिला जेल ने कोर्ट में भेज दिया है. अब श्वेता जैन और बरखा सोनी की जमानत कोर्ट पर निर्भर करेगा कि इन्हें जमानत दी जाए या नहीं? बता दें कि हनी श्ववेता अपने जाल में रसूखदारों को फंसाने के लिए रसियन परी का रूप बनाकर जाती थी. 

जिला जेल ने दोनों की जमानत के लिए प्रस्ताव कोरोना संक्रमण के चलते जेल में बंद कैदियों की संख्या कम करने के लिए भेजा है. आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से जेल में कैदियों की संख्या कम करने के लिए नया नियम लागू किया गया है. इस नियम के मुताबिक 7 साल या उससे कम सजा पाने वाले कैदियों की रिहाई की जा रहा है. हालांकि इस पर अंतिम फैसला कोर्ट करती है.

https://lalluram.com/porn-star-dani-daniels/

बता दें कि मध्यप्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार में हनीट्रैप मामले में नगर निगम इंजीनियर हरभजन सिंह ने 17 सितंबर को 2019 को थाने में केस दर्ज कराया था. इसमें आरती दयाल और मोनिका पर अश्लील वीडियो बनाकर दो करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया गया था. इसी मामले में बाद में श्वेता जैन, श्वेता बरखा सोनी को गिरफ्तार किया गया था. इस पूरे मामले में कई बड़े अधिकारी और राजनीति से जुड़े कई रसूखदारों के भी नाम सामने आए थे. लेकिन मामला दर्ज होने के बाद जितने खुलासों की उम्मीद थी उतनी ही तेजी से ये मामले दब गया और यही कारण है कि कई इस मामले से जुड़े बड़े चेहरे उजागर होने से बच गए है.