शादी और सुहागरात को लेकर हर लड़की और लड़के के अपने-अपने ख्वाब होते हैं. शादी की पहली रात कैसी होगी, हम कैसे बात करेंगे ये सब दिमाग में चलता रहता है. कई लोगों को तो शादी से पहले सपने तक आने लगते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपका ये प्यारा सा ख्वाब एक कौफनाक घटना में बदल जाए. ऐसा ही एक मामला अब सामने आया है. जहां सुहागरात पति के लिए सुहाग ’लात’ बन गई.

बता दें कि ये खबर बिहार की राजधानी पटना की है. यहां नए नवेले शादी हुए पति को सुहागरात की जगह सुहाग ’लात’ मनानी पड़ी. पति का आरोप है कि पत्नी ने शादी की पहली रात ही उसे चप्पलों से पीट दिया. वहीं, बीवी दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाकर ससुराल के दरवाजे के बाहर धरने पर बैठ गई है.

इसे भी पढ़ें – Afsana Khan का नया गाना Bechari रिलीज, Karan के पापों की सजा काट रही Divya Aggarwal …

हालांकि ये मामला आज का नहीं है कि लेकिन खुलासा अब हुआ है. साल 2019 में पटना के राजीव नगर के रहने वाले रोहित की शादी धूम-धड़ाके गाजेबाजे के साथ स्मिता नाम की लड़की से हुई थी. स्मिता का आरोप है कि उसके मायकेवालों ने रोहित के घरवालों की मांग पर अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया. लेकिन शादी के 5 महीने के अंदर ही उसे और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और ससुराल से बाहर तक निकाल दिया गया. इसके बाद दो दिन पहले स्मिता अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई. उसका कहना है कि वो ससुराल में रहना चाहती है लेकिन उसके ससुराल के लोग स्मिता को घर में घुसने तक नहीं दे रहे.

लेकिन इसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने जो कहा उसे सुनकर लोगों के होश ही उड़ गए. रोहित ने आरोप लगाया है कि शादी की सुहागरात को उसकी पत्नी स्मिता ने उसे चप्पलों से पीटा. किस बात पर पीटा, ये नहीं बताया गया है. खैर इसके बाद रोहित के घरवालों ने एक और आरोप लगाया. रोहित के साथ उनके पिता रिटायर्ड रेलवे ऑफिसर विजय सिंह और उनकी पत्नी का आरोप है कि धरने पर बैठी बहू ने उनके घर की बिजली तक काट दी. अब हाल ये है कि 40 डिग्री की गर्मी में घर में पीने के लिए पानी तक नहीं है.

इसे भी पढ़ें – किच्चा सुदीप ‘मक्खी’ के बयान पर भड़के अजय देवगन, ट्वीट कर दिया यूं जवाब, साउथ के खलनायक को मांगनी पड़ गई माफी

वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी जब पटना के राजीवनगर थाने को मिली तो एक टीम रोहित के घर भेजी गई. पुलिस की कोशिश थी कि किसी तरह से दोनों परिवारों में सुलह कराई जाए. लेकिन ये कोशिश भी नाकाम हो गई. फिर मुहल्ले वालों को दोनों पक्षों के बीच समझौते के लिए लाया गया. लेकिन वहां भी नतीजा नहीं निकला. अब बहू चाहती है कि वो ससुराल में रहे, लेकिन ससुराल वाले उसे रखने को तैयार ही नहीं हैं.