हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड की गुत्थी सुलझ चुकी है। पत्नी सोनम, उसके आशिक राज समेत करीब 8 आरोपियों को पकड़ा गया। लेकिन अब तक कई लोग इसके पीछे की पूरी कहानी से वाकिफ नहीं हैं। इस बीच खबर है कि यह मर्डर मिस्ट्री जल्द बड़े परदे पर दिखाई देगी। फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलांग’ (Honeymoon In Shillong) तय किया गया है।
दिल दहलाने वाली घटनाः गेहूं में रखी दवा से बनी गैस से 2 मासूम बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर
दरअसल, पूरे देशभर में सुर्ख़ियों में रहे राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर जल्द फिल्म बनने वाली है। इसके लिए भाई विपिन ने फिल्म डायरेक्टर से कहानी भी फ़ाइनल कर ली है। हालांकि इसमें किन किरदारों को कास्ट किया जाएगा, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें इश्क, धोखेबाजी और कत्ल की पूरी कहानी थिएटर में देखने को मिल सकती है।
फिल्म डायरेक्टर और प्रोडक्शन की टीम मंगलवार को राजा रघुवंशी के घर पर पहुंची। जहां उन्होंने स्क्रिप्ट से लेकर सभी पहलुओं पर बातचीत की। जिसके बाद रघुवंशी परिवार ने कहा है कि ये फिल्म राजा की जिंदगी पर आधारित होगी। हनीमून मर्डर मिस्ट्री का सच पर्दे पर आएगा।
बता दें कि बीते दिनों चर्चा थी कि राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर आमिर खान फिल्म बनाने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने इन खबरों को खारिज कर दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें