हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले की आरोपी बरखा भटनागर सोनी को भी आज इंदौर हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है. इसके संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक अपर सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता ने बरखा भटनागर सोनी द्वारा दायर जमानत आवेदन की सुनवाई की. इस दौरान मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से पैरवी कर रहे शासकीय अधिवक्ता ने जमानत पर आपत्ति व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें ः गृहमंत्री की बैठके के बाहर हुआ हादसा, खौलते हुए दूध में गिरा डेयरी कर्मचारी
न्यायालय ने शासन की आपत्ति पर कहा कि क्योंकि उच्च न्यायालय इससे पहले अन्य आरोपियों को जमानत दे चुका है. साथ ही इस प्रकरण पर के विचारण पर उच्च न्यायालय द्वारा ने स्थगन दिया गया है. लिहाजा न्यायालय इन आधारों के मद्देनजर 50 -50 हजार रुपए के जमानत मुचलके पर बरखा को रिहा करने के आदेश देता हैं.
इसे भी पढ़ें ः 10 बांग्लादेशी युवतियां शेल्टर होम से हुईं फरार, नौकरी का झांसा देकर भारत लाईं गई थीं लड़कियां
बता दें कि मंगलवार को इंदौर हाई कोर्ट से हनी ट्रैप मामले की 3 महिला आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन, श्वेता विजय जैन और मोनिका यादव को जमानत दे दी थी. इसी के बाद श्वेता स्वप्निल जैन को बुधवार को जेल से रिहा किया गया, जबकि श्वेता विजय जैन अभी भी जेल में बंद है. उज्जैन जेल में बंद मोनिका यादव को भी जेल से रिहा कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें ः 3 अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 14 लाख का गांजा बरामद
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक