हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले से एक बार फिर हनीट्रैप (Honeytrap) का मामला सामने आया है। लोहा व्यापारी पर रेप का मामला दर्ज करवाने वाली महिला ने 9 शादियां की। बड़े व्यापारियों को फंसाकर डिमांड करने वाली गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गिरोह की सरगना लेडी डॉन फरार है। जिस पर पुलिस ने 3 हजार का इनाम घोषित किया है।

पिछले दिनों इंदौर के पलासिया थाने पर एक महिला ने लोहा व्यापारी सजल मित्तल पिता सतीश मित्तल निवासी गीता नगर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने सजल को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। सजल के बयानों के बाद पुलिस ने जब फरियादी महिला के साथ पूछताछ की तो एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। इंदौर का यह पहला मामला नहीं है, जिसमें पैसों के लिए महिला ने व्यापारी पर मामला दर्ज करवाया हो। इंदौर में एक ऐसा ग्रुप काम कर रहा था जो व्यापारियों को फंसाकर उन पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी देता और उसके बाद उनसे मोटा पैसा वसूल करता था। पुलिस के मुताबिक फरियादी महिला ने अब तक 9 शादियां की है, जिनके फोटो पुलिस के हाथ लगे हैं।

हनीट्रैप में फंसे मंत्री के OSD: बलात्कार केस में फंसाने की धमकी देकर मांगे 2 करोड़, कई बड़े रसूखदारों को बना चुकी है शिकार

व्यापारी पर मामला दर्ज करवाने महिला ने की है 9 शादियां

जिस महिला ने व्यापारी पर रेप का मामला दर्ज करवाया, उस महिला के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। जब इस पूरे मामले की बारीकी से जांच करने में जुटी थी तो पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि यह महिला लोगों से शादी करने के बाद उन पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी देती है और उसके बाद मोटी रकम लेकर मामले को खत्म कर देती है। इस मामले को लेडी डॉन सपना साहू सेटल करवाती है। सपना साहू की इस मामले में अहम भूमिका है। सपना पहले व्यापारी ढूंढती है और उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू होता है। आरोपी महिला अब तक 9 शादियां कर चुकी है। उसकी शादियों के फोटो वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं। पकड़ी गई महिला से बारीकी से पूछताछ की जा रही है।

सपना ने सजल से कराई थी एक महिला की दोस्ती

इस पूरे मामले में सजल मित्तल की दोस्ती सपना साहू ने एक महिला से कराई थी। इसके बाद महिला और सजल के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हो गई। बातचीत होते-होते महिला से सजल ने मुलाकात शुरू कर दी। इसी दौरान परिवार कहीं बाहर गया था, जब सजल के घर कोई नहीं था तो सजल महिला को लेकर घर चला गया। जिसके बाद महिला ने रास्ते से ही लोकेशन अपने पति ऋषि चौधरी को दी। इसके बाद सजल को महिला पर कुछ शक हुआ तो उसे घर से लेकर वर्ल्ड कप चौराहे तरफ जाने लगा।

MP में हनीट्रैप का मामला: 72 साल के बुजुर्ग को बनाया शिकार, 2 महिला और 3 पुरुष गिरफ्तार, 1 फरार

ऐसे बनाती शिकार

इसके बाद महिला ने रास्ते में होने वाली पूरी बातचीत फोन चालूकर ऋषि चौधरी को सुनाई। ऋषि और उसके साथी सजल की कार का पीछा करने लगे। इसके बाद वर्ल्ड कप चौराहे पर सजल और ऋषि के बीच मारपीट शुरू हो गई। फिर पूरा मामला थाने पहुंचा। जहां पूरी प्लानिंग पर पानी फिर चुका था। सपना साहू की प्लानिंग थी कि सजल को उसके घर पहुंचकर ही महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ते और उसके बाद उसे मोटी रकम घर में ही वसूल कर लेते, लेकिन इस पूरे मामले में खुलासे के बाद से ही सपना साहू फिलहाल फरार है।

अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार, सपना फरार

अब तक पुलिस ने इस पूरे मामले में 6 आरोपी राधेश्याम गुर्जर भाटखेड़ी, ऋषि चौधरी, नीरज कुमार, मदन बाबई और शिवम को गिरफ्तार किया है। सपना साहू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम का गठन कर अलग-अलग जगह पर लगातार छापेमार करवाई कर रही है। सपना की आखिली लोकेशन होशंगाबाद में मिली थी। जिसके बाद वह अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने सपना पर तीन हजार का इनाम घोषित किया है। अब तक कितने लोगों को हनीट्रैप का निशाना बनाया है इसका खुलासा सपना के पकड़े जाने पर हो सकेगा, लेकिन पुलिस का मानना है अब तक कई लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाकर उनसे मोटी रकम की वसूली की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m