आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस ने एक हनीट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है. जबकि महिला समेत कई फरार बताए जा रहे हैं. जिसकी तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
पूरा मामला थाना जगनेर का है. जहां 58 वर्षीय व्यापारी केशव सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक व्यापारी ने पुलिस को बताया कि उनकी जगनेर मंडी में आढ़त है. वह 3 नवंबर की शाम को वह बाइक से घर आ रहे थे. तांतपुर मार्ग पर गांव भुम्मा मोड़ पर मनीष पहलवान, भूपेंद्र शर्मा और रूपेंद्र ने रोक लिया. उन्हें अपने साथ जंगल में लेकर गए. वहां एक युवती मौजूद थी. तीनों ने उनके मुंह पर कुछ डाल दिया. वह अपनी सुधबुध खो बैठे.
बेहोशी की हालत में युवती के साथ व्यापारी की अश्लील तस्वीरें खींच ली. जिसे वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की मांग की. 5 लाख देने के बाद भी बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देकर आरोपियों ने 20 लाख रुपए की मांग की.
इसे भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री संजय निषाद का बड़ा बयान, कहा- जब अयोध्या से मस्जिद हट गया तो ‘निषाद राज’ के किले पर नहीं बनने देंगे
व्यापारी के पास इतनी बड़ी रकम होने के बाद मामले की शिकायत थाने में की. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य लोगों को की तलाश जारी है. पुलिस का कहना कि गिरोह ने कई व्यापारियों को अपना निशाना बनाया है.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
बताया जा रहा है कि युवतियां अधेड़ उम्र के व्यापारियों को अपने जाल में फंसाती थी. ये पहले उन्हें मिलने के लिए बुलाती थीं. यहां पर उसके साथी पहले से मौजूद रहते है और अपने साथियों के साथ जाल बिछाकर उनका अश्लील वीडियो बना लेती थी. जिसे वायरल करने की धमकी देकर मोटी रकम वसूल कर लेती थी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक