आगरा. पुलिस ने हनीट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. हनीट्रैप चलाने वाले आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पति, पत्नी कारोबारियों को हनीट्रैप के जाल में फंसा कर उसने मोटी रकम वसूलते थे. रुपए ना देने या विरोध करने पर ये लोग उनके अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देते थे. पति-पत्नी मिलकर अब तक कई लोगों को अपने जाल में फंसा चुके हैं.
पुलिस की गिरफ्त में आए पति का नाम विद्याराम और पत्नी का नाम पूजा है. दोनों आरोपी हरियल कॉलोनी तमशिया बसेड़ी थाना जनपद धौलपुर राजस्थान के रहने वाले है. पुलिस ने इनके कब्जे से 16,500 रुपए नकदी बरामद की है. यह गिरोह लंबे समय से कारोबारियों को हनी ट्रैप कर अपना शिकार बना रहा था. इज्जत के डर से कोई पुलिस के पास नहीं गया. लेकिन 19 नवंबर को केशव नाम का युवक थाने पहुंचा और उसने आपबीती पुलिस को बताई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत ही मुकदमा दर्ज किया और आरोपी पति, पत्नी को पकड़ने की तैयारी की.
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पति विद्याराम और उसकी पत्नी पूजा मिलकर गिरोह चला रहे है. रुपेंद्र, भूपेंद्र और मनीष पहलवान भी गिरोह के सक्रिय सदस्य है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और दबिश देकर पहले रुपेंद्र और भूपेंद्र को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस का दबाव बढ़ा तो तीसरे आरोपी मनीष पहलवान ने 12 दिसंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक