Hong kong sixes 2025 India vs Pakistan Match: क्रिकेट फैंस के लिए गुडज न्यूज है. आज भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर रोमांचक टक्कर देखने को मिलेगी. हांगकांग सिक्सेस 2025 में दोनों टीमें दोपहर 1 बजे से आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी विकेटकीपर-बैटर दिनेश कार्तिक कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान की कमान अब्बास अफरीदी के हाथों में है.

Hong kong sixes 2025 India vs Pakistan Match: क्रिकेट फैंस तैयार हो जाइए, क्योंकि एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें मैदान पर भिड़ने वाली हैं. यह महामुकाबला आज ही दोपहर एक बजे से शुरू होगा. हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट 2025 में दोनों टीमें टकराने जा रही हैं. टीम इंडिया की कमान जहां दिनेश कार्तिक कर रहे हैं तो पाकिस्तान टीम को अब्बास अफरीदी लीड करेंगे. यह कब, कहां खेला जाएगा, लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं. कितने ओवर का मैच होगा. आइए इन्हीं सवालों के जवाब जान लेते हैं.

दरअसल, हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 का आज यानी 7 नवंबर से आगाज हो गया है. जिसमें कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. महज तीन दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 29 मैच होना है. सभी 12 टीमों को 3-3 के चार अलग ग्रुप में बांट दिया गया है. हर ग्रुप से केवल शीर्ष दो टीमें ही एलिमिनेशन राउंड में आगे बढ़ेंगी. हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस की शुरुआत साल 1990 में हुई थी, जिसमें 6-6 ओवर्स के मुकाबले खेले जाते हैं. इस दफा भी ओवर की संख्या 6 ही ही होगी.

हॉन्ग सिक्सेस किस ग्रुप में कौन सी टीम

पूल ए- साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, नेपाल.
पूल बी- ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, यूएई.
पूल सी- भारत, पाकिस्तान, कुवैत.
पूल डी- श्रीलंका, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग.

रविचंद्रन अश्विन नहीं खेलेंगे

इस टूर्नामेंट में पिछले सीजन रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी, उस वक्त मनोज तिवारी और स्टुअर्ट बिन्नी भी खेले थे. इस बार दिनेश कार्तिक कप्तान हैं और उनके साथ बिन्नी और उथप्पा टीम में वापस आ गए हैं. रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण बाहर हो गए हैं. वो ये टूर्नामेंट मिस करेंगे.

कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच?

हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच तिन क्लेंग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में होगा. इसी मैदान पर पूरा टूर्नामेंट खेला जाना है.

भारत में हांगकांग सिक्सेस 2025 का सीधा प्रसारण और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत में आप हांगकांग सिक्सेस 2025 के सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. टीवी पर आपको सोनी के स्पोर्ट्स चैनल लगाना होगा.

हांगकांग सिक्सेस 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कैसे देख सकते हैं?

भारत में हांगकांग सिक्सेस 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप्प पर देख सकते हैं. भारत-पाकिस्तान मैच को इसी एप पर लाइव देखा जा सकता है.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ी

पाकिस्तान– मुहम्मद शहजाद, माज़ सदाकत, अब्दुल समद, ख्वाजा नफे, साद मसूद, शाहिद अजीज, अब्बास अफरीदी.

भारत– दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा, भरत चिपली, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन.