IND vs PAK Hong Kong Sixes: क्रिकेट के छोटे प्रारूप में रोमांच से भरपूर हांगकांग सुपर सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम के तहत 2 रनों से शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला पूल ‘सी’ के तहत खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बनाए 86 रन

पाकिस्तानी कप्तान अब्बास अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत की शुरुआत अच्छी रही, हालांकि बीच के ओवरों में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने वापसी की कोशिश की। टीम इंडिया की ओर से रॉबिन उथप्पा ने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए शानदार 28 रनों की पारी खेली, जिसमें ताबड़तोड़ चौके-छक्के शामिल थे। भारत ने निर्धारित 6 ओवरों में 4 विकेट खोकर 86 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद शहजाद सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।

बारिश ने बिगाड़ा रोमांच, DLS ने दिलाई भारत को जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने आक्रामक अंदाज़ में शुरुआत की। पहले तीन ओवरों में ही टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लिए थे। बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ रहा था, तभी अचानक बारिश ने मैच में बाधा डाल दी।

बारिश रुकने के बाद जब मैच आगे नहीं खेला जा सका, तो परिणाम का फैसला डकवर्थ-लुईस-स्टर्न (DLS) नियम से किया गया। इस नियम के तहत गणना में भारत की टीम 2 रनों से विजेता घोषित हुई।

अब कुवैत से होगी टीम इंडिया की भिड़ंत

पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ भारत ने पूल ‘सी’ में मजबूत शुरुआत की है और अब उसका अगला मुकाबला 8 नवंबर को कुवैत के खिलाफ होगा। टीम का लक्ष्य लगातार जीत के साथ सुपर सिक्सेस के अगले चरण में प्रवेश करने का रहेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H