Hong Kong Sixes, IND vs ENG: इन दिनों न्गकॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट चल रहा है, जिसमें टीम इंडिया ने भी हिस्सा लिया है. इस टूर्नामेंट में भारत लगातार 4 मैच हार चुका है. कप्तान रॉबिन उथप्पा ने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करने आए और 1 ओवर में 37 रन लुटा दिए.

Hong Kong Sixes, IND vs ENG: हॉन्गकॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा. रॉबिन उथप्पा की कप्तानी में टीम इडिया अपने सभी चारों मैच हार गई. टीम को पहले पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा, उसके बाद यूएई, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने भी शिकस्त दी. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाजों की स्थिति बेहद खराब रही. इंग्लैंड के 39 साल के ऑलराउंडर ने रॉबिन उथप्पा के खिलाफ एक ओवरों में 6 छक्के ठोक डाले.

इंग्लैंड के खिलाफ 15 रन से हार

दरअसल, मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 121 रन का टारगेट दिया था, जिसका पीछे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 3 विकेट पर 105 रन ही बना सकी और मैच हार गई. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रवि बोपारा और समित पटेल की तेज पारियों की बदौलत 6 ओवर में एक विकेट पर 120 रन बनाए थे.

 IND vs ENG: रवि बोपारा ने गेंद और बल्ले से तबाही मचाई

39 साल के तूफानी ऑलराउंडर रवि बोपारा ने पहले रॉबिन उथप्पा के एक ओवर में छह छक्के ठोके. फिर  गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए एक ओवर में दो विकेट चटकाए और उथप्पा को शून्य पर पवेलियन भेजा.

रॉबिन  उथप्पा के एक ओवर में लगे 6 छक्के

भारतीय कप्तान रॉबिन उथप्पा ने पारी का चौथा ओवर करने का फैसला किया था. इंग्लैंड के रवि बोपारा ने इस ओवर में पहली और आखिरी गेंद पर छक्के जड़ते हुए ओवर में कुल 6 छक्के लगाए. वाइड गेंद के बाद लीगल बॉल पर भी बोपारा ने छक्का मारकर इस ओवर में कुल 37 रन बटोरे.

IND vs ENG: बोपारा के अलावा समित ने ठोकी फिफ्टी

रवि बोपारा ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने के बाद अगले ओवर में शाहबाज नदीम के खिलाफ लगातार सातवां छक्का जड़ा और मात्र 14 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उनकी पारी में 8 छक्के शामिल थे, जिससे उन्होंने 53 (14) रन बनाकर रिटायर हो गए. समित पटेल ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 18 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए.

इस हार के बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठे हैं और टीम को आगामी मैचों में सुधार की जरूरत है.