रमेश सिन्हा पिथौरा, बसना- एक पिता अपनी बेटी को आपत्तिजनक हालत में देखकर आपा खो दिया. फिर पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. अपराध को छुपाने बाप-बेटे ने लाख खेत में ले जाकर फेंक दिया. प्रेमी के मोबाइल के सिम निकालकर जला दिया. चार दिन बाद ग्रामीणों को सड़ गली लाश देखी. तब मामले की जांच पुलिस ने शुरू की. इस दौरान पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली. पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का निकला.

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि पुनीत राम पटेल 10 मई को अपने पत्नी के साथ ऊपर छत में सो रहा था. तभी नीचे बेटी के कमरे में बातचीत करने की आवाज आई. नीचे आकर कमरा का लाईट जलाकर देखा. इस दौरान उसकी लड़की तथा उद्वव पटेल को एक साथ होना पाया. यह नजारा देख पुनीत अत्यधिक क्रोधित हो गया और उद्वव के गले में गमचा का फंदा बनाकर कस दिया. तब लड़की ने ऐसा मत करो पापा कहकर मना किया. इसके बाद भी वह नहीं माना. लड़की बगल कमरा में सो रहे अपने भाई बरतराम पटेल (21) को जो गुंगा तथा बहरा है को बुलाकर लाई.

गमछे से कस दिया गला

इसके बाद फिर आरोपी ने गुस्सा में उद्वव पटेल के गला को गमछा से फिर कस दिया, जिससे वह छटपटाने लगा. आरोपी पुनीतराम के कहने तथा इशारा करने पर बरतराम अपने लुंगी से उद्वव के दोनों पैर को बांध दिया, जिससे मौके पर ही उद्वव पटेल की मौत हो गई.

सिम चूल्हे में जला दिया

किसी को पता न चल जाए, इस डर से पुनीतराम ने लाश को फुलपैंट पहनाया और कंधा में उठाया, और घर से करीब 200 मीटर दूर गांव के पुनीत राम अघरिया के धान लगे लेन में फेंक दिया. उसके बाद दोना पिता पुत्र वापस घर आकर कमरा में गए, जहां दोनों ने हत्या को अंजाम दिया था. झामरा में मृत पटेल का मोबाईल फोन तथा पहना हुआ शर्ट पड़ा था तब दोनों आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से शर्ट को घर के पीछे लेकर जला दिया व मोबाईल से सिम कार्ड निकालकर चूल्हा में जला दिया. तथा मोबाईल को बकरी बांधने कोठार में छिपा दिया और जिस गमछा तथा लुंगी से मृतक का गला तथा पैर कसकर हत्या किया गया उसे कमरा में छिपा दिया था.

सरपंच ने पुलिस को जानकारी दी

14  मई को छांदनपुर के सरपंच से फोन से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम के खेत में एक शव सड़ी गली लाश मिली है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पहचान के लिए ग्रामीणों को बुलाया. इस दौरान गौतम पटेल ने अपने छोटे भाई उद्वव पटेल (18 वर्ष) के रूप में किया.

गौतम पटेल के रिपोर्ट पर मौके पर मर्ग कायम कर जांच की गई. जांच के दौरान मृतक के परिजनों से पूछताछ की गई. पूछताछ में बताया कि मृतक उद्वव पटेल का गांव के पुनीत राम पटेल उर्फ पुनउराम की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग करीब दो-तीन वर्ष से चल रहा है. तथा पुनित राम मरार ने उद्वव को अपने बेटी से मिलने पर जान से मारने की धमकी देता था.

10 मई 2019 को रात्रि लगभग 12 बजे धरम पटेल ने उद्वव पटेल को पुनित राम मरार के घर के पीछे की ओर जाते देखा था. जिसके बाद से उद्वव गायब था, जिससे परिजनों ने पुनितराम पटेल द्वारा हत्या कर लाश को फेंक देने की शंका जाहिर किए.

जांच के बाद दोनों आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने जांच को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल मोबाइल यूनिट को मौके पर बुलाने निर्देश दिये गए. एफएसएल मोबाईल यूनिट के डॉ संतोष वर्मा द्वारा ग्राम छांदनपुर पहुंचकर जांच किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज रायपुर भेजा गया. पुलिस ने शक के आधार पर पुनित राम मरार को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पुनीत टूटकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.

पुलिस ने आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर घटना में प्रयुक्त गमछा, लुंगी और मोबाईल फोन को आरोपी के घर से बरामद कर लिया. आरोपी पुनीतराम पटेल (45 साल) निवासी छांदनपुर,  तथा आरोपी बरतराम पटेल (25 साल) थाना बसना को 18 मई को गिरफ्तार किया. जिसे न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश किया जाएगा.