Honor Magic 6 Pro: Honor 2 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor Magic 6 Pro लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. फोन इसी साल जनवरी में चाइनीज मार्केट में लॉन्च किया था. इसके बाद फरवरी में ग्लोबल मार्केट में इसकी एंट्री हुई. अब इसे भारत में पेश किया जा रहा है. लॉन्च के बाद ग्राहक Honor Magic 6 Pro को Amazon, कंपनी की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे.
HONOR Magic6 Pro के फीचर्स
Amazon India पर इस हैंडसेट की फीचर्स लाइव हो गए हैं. इस फोन में Quad-curved floating screen मिलेगी, जो 6.8-inch 120Hz OLED LTPO Adaptive Dynamic स्क्रीन है. इसमें 5000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें Dolby Vision सपोर्ट मिलता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Nanocrystal Glass का इस्तेमाल किया है.
HONOR Magic6 Pro का कैमरा सेटअप
HONOR Magic6 Pro में 50-megapixel का मेन कैमरा है, जो f/1.4-f/2.0 अल्ट्रा लार्ज इंटेलीजेंट वेरिएबल अपर्चर के साथ आता है. इसमें 180MP का पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस दिया है, जिसकी वजह से 2.5x Optical Zoom और 100X Digital Zoom मिलता है. इसमें तीसरा कैमरा भी 50MP का कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 50MP का कैमरा दिया है, जिसके साथ TOF depth सेंसर भी मिलता है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स
‘ऑनर मैजिक6 प्रो 5जी’ में मैजिकओएस 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो दुनिया का पहला इंटेंट-बेस्ड यूजर इंटरफेस है. यह यूजर इंटरफेस (यूआई) बहुत ही एडवांस है, जो यूजर्स को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर्स से भी लैस है. मैजिकएलएम नाम का एआई भाषा मॉडल आपके डिवाइस को समझने में मदद करता है कि आप क्या कह रहे हैं और क्या चाहते हैं, जिससे आपका डिवाइस (मैजिक6 प्रो 5जी) और भी ज्यादा स्मार्ट तथा समझदार हो जाता है.
मैजिक रिंग और मैजिक कैप्सूल
एंड्रॉयड 14 पर आधारित, मैजिकओएस 8.0 में मैजिक रिंग जैसे यूनीक फीचर्स शामिल हैं. मैजिक रिंग आपके डिवाइस को और भी ज्यादा आसानी से कनेक्ट करने में मदद करता है. मैजिक कैप्सूल आपको अपने डिवाइस के साथ और भी ज्यादा आसानी से इंटरैक्ट करने में मदद करता है. एआई कॉल प्राइवेसी 3.0 कॉल्स को ज्यादा निजी और सुरक्षित बनाता है.
स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट
ऑनर मैजिक6 प्रो 5जी में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म है, जो इसे बहुत तेज और शक्तिशाली बनाता है. इस प्रोसेसर में सीपीयू की गति में 30 प्रतिशत और जीपीयू की गति में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इससे यह स्मार्टफोन और भी ज्यादा तेजी से काम कर सकता है. अपने सेगमेंट में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी वाला यह पहला स्मार्टफोन है. इसमें 5,600एमएएच की बैटरी है जो लगातार लंबे समय तक चलने में सक्षम है.