Honor ने बाजार में Honor MagicPad 13 टैबलेट को लॉन्च कर दिया है. नया टैबलेट स्टाइलिश डिजाइन और Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है. MagicPad 13 में 13 इंच की LCD 2.8K अल्ट्रा क्लियर IMAX एंहेस्ड डिस्प्ले है. यहां हम आपको Honor MagicPad 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

Honor MagicPad 13 की कीमत
चीन में Honor मैजिकपैड 13 की कीमत 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए CNY 2,999 (लगभग 34,330 रुपये) से शुरू होती है. टैबलेट 12GB + 256GB और 16GB + 512GB वेरिएंट में भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमशः CNY 3,299 (लगभग 37,700 रुपये) और CNY 3,699 (लगभग 42,300 रुपये) है. इसे एज़्योर, स्टार ग्रे और मूनलाइट में बेचा जाएगा.

Honor MagicPad 13 फीचर्स
ऑनर के नए प्रीमियम टैबलेट मैजिकपैड 13 में Honor 90 Series वाली डिजाइन मिलती है. इस टैबलेट में ऑनर 90 जैसे ही कैमरा मॉड्यूल और फ्रंट बेज़ल दिए गए हैं. लेटेस्ट मैजिकपैड 13 में 13 इंच 2.8K अल्ट्रा-क्लियर IMAX Enhanced डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले 144 हर्ट्ज़ एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और 700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत तक है. स्क्रीन HDR10 सपोर्ट करती है और कंपनी का कहना है कि टैबलेट में शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस मिलेगा. ऑनर के इस टैबलेट की मोटाई 6.4mm और वजन 660 ग्राम है.

Honor MagicPad 13 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दिया गया है. यह प्रोसेसर 5nm पर बेस्ड है और अधिकतर काम आसानी से हैंडल कर सकता है. ऑनर के इस टैबलेट में 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी रैम का विकल्प मिलता है. इस डिवाइस में 256 व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Honor MagicPad 13 में एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 पर काम करता है. Honor ने डॉक्स और Microsoft ऑफिस सूट दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें