सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर. शुक्रवार को तड़के मिर्जापुर जिले के पुलिस लाईन स्थित परेड ग्राउंड पर पुलिस जवानों को फिट रहने के सुझाव के साथ पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने उन्हें सम्मान से नवाजा. साथ ही उपकरणों और उसके रख-रखाव को लेकर निर्देश भी दिए.
दरअसल, शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की ओर से साप्ताहिक परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया. साथ ही शारिरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए पुलिस जवानों की दौड़ लगवाई गई. इसी के साथ ही यथाशीघ्र घटना स्थल को सुरक्षित करने वाले पीआरवी कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया.
इसे भी पढ़ें : UP Police भर्ती के लिए PST और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख का ऐलान, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
साप्ताहिक परेड के दौरान पीआरवी 112 और थानों के वाहनों को चेक किया गया. साथ ही उपकरणों के रख रखाव और उपकरणों से घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने यथाशीघ्र घटना स्थल को सुरक्षित करने वाले पीआरवी- 3719 को भी पुरस्कृत किया. साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक ने जवानों को आपात स्थिति से निपटने और अपराधों के रोकथाम, दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता का अभ्यास कराया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें