प्रीत शर्मा, मन्दसौर। एशिया की पहली महिला ट्रक ड्राइवर अब नहीं रही। लंबी बीमारी के बाद मन्दसौर की रहने वाली एशिया की पहली महिला ट्रक ड्राइवर पार्वती आर्य का निधन बुधवार शाम को हो गया। पार्वती आर्य 64 साल की थी। एशिया की पहली महिला ट्रक ड्राइवर होने पर राष्ट्रपति ने सम्मानित किया था। पार्वती आर्य की अंतिम यात्रा 18 नवंबर को सुबह निकलेगी।

इसे भी पढ़ेः CM Bhupesh Baghel targeted on BJP: बांदा पहुंचे छग सीएम बोले- ‘हिंदुत्व’ शब्द सावरकर की सोच, कांग्रेस की पारंपरिक विचारधारा, कंगना रनौत को बंधुआ मजदूर कहा 

पार्वती आर्य 11 भाई बहनों में सबसे बड़ी बहन थी। बचपन से ही संघर्ष कर सभी भाई-बहनों को पाल-पोस कर योग्य बनाया। पार्वती आर्य ने 70-80 के दशक में उस समय ट्रक चलाना सीखा, जब महिलाएं घर से बाहर निकलकर साइकिल भी नहीं चलाती थी। तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह (The then President Giani Zail Singh) ने एशिया की पहली महिला ट्रक ड्राइवर होने पर इन्हें सम्मानित किया था। लंबे समय तक कांग्रेस की राजनीति से भी जुड़ी रही।

इसे भी पढ़ेः UP Elections से पहले प्रियंका वाड्रा की शिव अराधनाः कांग्रेस महासचिव ने चित्रकूट के मत्यगजेंद्र शिव मंदिर में की पूजा, संवाद कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भीड़

पार्वती आर्य की उपलब्धियां