इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सोशल मीडिया स्टार कंदील बलोच की हत्या करने वाले उसके भाई मुहम्मद वसीम को अदालत से रिहा कर कर दिया है. हत्या के आरोप में वसीम को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी. सजा पूरे करने से पहले ही अदालत के बरी किए जाने पर पाकिस्तानी सोशल मीडिया में हंगामा मचा हुआ है.

वसीम के वकील सरदार महबूब ने बताया है कि मुल्तान शहर की कोर्ट ने वसीम को पूरी तरह बरी कर दिया है. हालांकि, कोर्ट ऑर्डर अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. अपने बोल्ड अंदाज के लिए पूरे पाकिस्तान में अलग ही पहचान रखने वाली  कंदील बलोच की वर्ष 2016 में उसके भाई ने हत्या कर दी थी. तब वसीम ने कहा था कि उसे अपनी बहन की जान लेने का कोई दुख नहीं है, क्योंकि वो परिवार और समाज की बदनामी का कारण बन गई थी.

हत्या के 7 दिन बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था और अदालत ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी. कंदील बलूच की हत्या के समय पाकिस्तान में एक कानून चलन में था, जिसके तहत पीड़ित परिवार को हत्यारे को माफ करने का अधिकार होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जब इस मामले की सुनवाई शुरू हुई तो कंदील के माता-पिता ने कोर्ट में एक शपथ पत्र दायर किया. जिसमें कहा गया कि हमने अपनी बेटी के हत्यारे को माफ कर दिया है. लिहाजा, इस मामले को खत्म किया जाए.

इसे भी पढ़ें : डॉक्टरों ने महिला के पेट से निकाला 47 किलो का ट्यूमर, मिला नया जीवन

हालांकि, हत्याकांड के तीन महीने बाद पाकिस्तान की संसद में इस विवादास्पद प्रथा के खिलाफ कानून पारित किया गया था. लेकिन अब वसीम बलोच के जेल से बाहर आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या अदालत पुराने कानून पर ही चल रहे हैं. कंदील की हत्या के आरोप में मुफ्ती अब्दुल काजी, असलम शाहीन, हक नवाज, अब्दुल बासित और मोहम्मद जफर हुसैन भी आरोपी थे. इन सभी को पहले ही रिहा कर दिया गया था. इनमें से असलम शाहीन भी कंदील का भाई है. उस समय जज ने कहा था कि वसीम को छोड़कर बाकी आरोपियों का जुर्म साबित नहीं होता, उनके खिलाफ सबूत भी पर्याप्त नहीं हैं.