दिल्ली विधानसभा में देश की दो महान विभूतियों की फोटो लगाने की घोषणा की गई है। विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि इन फोटो का अनावरण केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस मौके पर एक विशेष कॉफी टेबल बुक भी जारी की जाएगी, जिसका शीर्षक है ‘भारत माता’। पुस्तक में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव से जुड़ी सामग्री को समेटा गया है। अध्यक्ष गुप्ता के अनुसार यह पहल संविधान भवन में ऐतिहासिक और प्रेरणादायक प्रतीकों को सम्मान देने के उद्देश्य से की जा रही है, ताकि विधानसभा परिसर में आने वाले नागरिकों और अधिकारियों को देश की महान विभूतियों की याद रहे।
दिल्ली विधानसभा सदन में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की फोटो लगाई जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 जनवरी को इन चित्रों का अनावरण करेंगे। यह जानकारी दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने गुरुवार को दी।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इन चित्रों की स्थापना विधानसभा सदन में की जाएगी, जो भारतीय लोकतंत्र, शिक्षा, संस्कृति और सार्वजनिक जीवन में इन दोनों महान राष्ट्रनायकों के अतुलनीय योगदान के प्रति गहन सम्मान और स्थायी श्रद्धांजलि का प्रतीक होगी। उन्होंने बताया कि यह कदम न केवल सदन के वातावरण को प्रेरणादायक बनाएगा, बल्कि आने वाले नागरिकों और अधिकारियों को राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति की भावना से जोड़ने में भी सहायक होगा।
इस अवसर पर ‘भारत माता’ शीर्षक से प्रकाशित एक विशेष कॉफी टेबल बुक का भी विमोचन किया जाएगा। यह पुस्तक चित्रकला, स्थापत्य और साहित्य के माध्यम से भारतीय राष्ट्रभावना की अभिव्यक्ति प्रस्तुत करती है। साथ ही यह राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समर्पित है, जिससे भारतीय संस्कृति और देशभक्ति की भावना को उजागर किया गया है।
विजेंद्र गुप्ता ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में सुरक्षित, सुचारु और गरिमापूर्ण आयोजन सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक कंट्रोल, एम्बुलेंस सेवा और पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था पर जोर दिया। बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में लगभग 1000 लोगों के शामिल होने की संभावना है। सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कार्यक्रम सुरक्षा और सहजता के साथ संपन्न हो सके।
गुप्ता ने कहा कि इन दोनों महान विभूतियों के चित्रों की स्थापना राष्ट्रसेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनके अद्वितीय समर्पण को नमन करने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने बताया कि देशभक्ति, साहस और लोकसेवा के उनके आदर्श आज भी जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, और यही संदेश विधानसभा में आने वाले सभी लोगों तक पहुँचाना इस पहल का उद्देश्य है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


