शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित आदित्य फार्म हाउस में मंगलवार देर रात तेलीबांधा पुलिस द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई ने शहर की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह हाई-प्रोफाइल बर्थडे पार्टी रायपुर के एक बड़े कारोबारी की बताई जा रही है, जहां हुक्का, नशीली सामग्री और शराब का खुलेआम सेवन हो रहा था।

सूत्रों के अनुसार पार्टी में करीब 50 युवक-युवतियां शामिल थे, जो पुलिस की दबिश पड़ते ही जन्मदिन मन रहे कारोबारी समेत फरार हो गए। पुलिस ने मौके से दर्जनों हुक्के और मादक पदार्थ बरामद किए। हालांकि, छापेमारी के बाद केवल इवेंट कंपनी से जुड़े पार्टी ऑर्गनाइजर विकास सिंह बरोई को ही गिरफ्तार किया गया, जो कोलकाता के रहने वाले है। उनके खिलाफ कोटपा एक्ट की धारा 4 और 21(1) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है।
फार्महाउस मालिक रिंकू अरोरा की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी
जिस फार्महाउस में यह पार्टी आयोजित की गई, उसके मालिक और रियल स्टेट कारोबारी रिंकू अरोरा को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। वहीं एफआईआर में भी मालिक का नाम नामजद आरोपियों में नहीं जोड़ा गया। लल्लूराम डॉट कॉम के सूत्रों की मानें तो रिंकू अरोरा शहर में ही मौजूद हैं उन्हें शंकर नगर स्थित जिम में देखा गया, और वे अपने मोवा स्थित ऑफिस भी गए।
पुलिस के जवाब पर उठे सवाल
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में स्वीकार किया कि रिंकू अरोरा फार्महाउस के मालिक हैं, लेकिन संचालन की जिम्मेदारी किसकी है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। उनका कहना है कि रिंकू अरोरा को पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर एफआईआर में नामजद किया जाएगा।
सिर्फ नाममात्र की कार्रवाई?
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस की निष्पक्षता और तत्परता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। छापे के दौरान कारोबारी, उनके मित्रों और युवतियों के मौके से फरार हो जाने के बाद भी अब तक किसी के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई केवल दिखावे की हो सकती है, क्योंकि प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिशें स्पष्ट रूप से नजर आ रही हैं। अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पुलिस आगे किन लोगों पर कार्रवाई करती है और क्या रिंकू अरोरा सहित अन्य जिम्मेदारों को भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत लाया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H