शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ढाबा कर्मचारियों की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां एक दर्जन कर्मचारियों ने एनएसयूआई नेता की जमकर पिटाई कर दी। लाठी डंडे से सिर पर वार किया। वहीं पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह पूरा मामला मिसरोद थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बीती रात भोपाल के वृंदावन ढाबे में खाने को लेकर विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक, ढाबा कर्मचारियों ने रायसेन निवासी एनएसयूआई नेता अनुराग रघुवंशी के साथ मारपीट की। लाठी डंडो से सिर पर हमला किया। बताया जा रहा है कि रात करीब 3 बजे तक ढाबा खुला था। वहीं इस पूरे केस में पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है। जिससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है।

ये भी पढ़ें: मारपीट के दो लाइव वीडियो वायरल: एक में सरेराह चल रही है लाठियां तो दूसरे में थाने में भिड़े दो पक्ष

पीड़ित अनुराग ने बताया कि कल रात दोस्तों के साथ होशंगाबाद रोड स्थित वृंदावन ढाबा गए थे। खाने का ऑर्डर लेने से मना कर दिया। जिसके बाद गालीगलौज की गई। अनुराग ने बताया कि जब हम ढाबे से निकल रह थे। इस दौरान 12 से 13 लोगों ने प्लास्टिक के पाइप से हमला कर दिया। सिर और पीठ पर बुरी तरीक से मारा। वहीं पीड़ित ने ढाबे के मालिक, संचालक और कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें: पुलिस और डॉक्टर मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाईः एसपी ने ASI को लिया लाइन अटैच, पिटाई और वर्दी फाड़ने का वीडियो हुआ था वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H