प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। मंत्री जी आपका BEO क्या गुंडा बन गया है ?. सवालों से बौखलाकर हत्या की साजिश रची जा रही है. पत्रकार खतरे में है. BEO दयाल सिंह की दबंगई में आतुर है. गुंडागर्दी कर पत्रकार के सवालों को दबाने की कोशिश की. भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के सवाल से आग बबूला हो गए. पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी, जिससे पत्रकार दहशत में जी रहा है. इन सबको लेकर पत्रकार संघ ने मोर्चा खोल दिया है. कत्ल की साजिश को लेकर कलेक्टर- SP से मदद की गुहार लगाई है, ताकि खौफजदा पत्रकार को न्याय मिल सके.
भारी भरकम रिश्वत की मांग के खुलासे से बौखलाहट
दरअसल, बोडला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दयाल सिंह के कई कारनामे सामने आए थे, कई कर्मचारी इनकी शिकायत कर चुके थे. साथ ही BEO कार्यालय में पदस्थ एक महिला ने भी बदसलूकी के आरोप लगाए हैं, जिसका वीडियो भी LALLURAM.COM के पास मौजूद है. साथ ही स्कूलों में वितरण के लिए प्रदाय की गए पाठ्य सामाग्रियों को कबाड़ में बेचने जैसी शिकायतें थी, जिसका जल्द खुलासा करने की बात लल्लूराम डॉट काम के पत्रकार प्रदीप गुप्ता ने सोशल मीडिया पर कही थी, जिससे बौखलाए BEO दयाल सिंह ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी.
महिला कर्मचारी ने भी लगाया आरोप
वहीं BEO कार्यालय में पदस्थ महिला ने भी BEO पर बदसलूकी करने के आरोप लगाए हैं. इसके अलावा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से छोटे बड़े सभी कार्यों के लिए भारी भरकम रिश्वत की मांग के भी आरोप लगे हैं, जिसका खुलासा LALLURAM.COM के पत्रकार करने वाले थे, जिसके पहले ही BEO ने जान से मारने की धमकी दी.
जान से मारने की धमकी से सहमा पत्रकार
पत्रकार को व्हाट्सएप्प कॉल करके उसे गालियां दी. साथ ही जान से मारने की धमकी दी, जबकि पत्रकार ने उनका पूरा सम्मान करते हुए उनकी बात शांतिपूर्वक सुनकर उन्हें सभी साक्ष्यों के साथ उनके वर्जन देने की गुजारिश की, लेकिन अपनी पोल खुलने के डर से बौखलाए बीईओ ने पत्रकार की कोई बात न सुनते हुए लगातार गाली दी.
पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर से गुहार
घटना के बाद पत्रकार ने उक्त बीईओ द्वारा की गई हरकत को पत्रकार संगठन के समक्ष रखा, जिले के सभी पत्रकारों ने उक्त बीईओ के व्यवहार की निंदा की. उनके कृत्यों पर पत्रकार के आत्मसम्मान और जानमाल की रक्षा के लिए जांच कर कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक, जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. जहां पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर ने जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
उक्त बीईओ पर क्या-क्या लगे हैं आरोप ?
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बोडला के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षकों वेतन कटौती न करने प्रत्येक से 30 हजार की वसूली.
महिला कर्मचारी से मेटरनीटी छुट्टी स्वीकृति के लिए 5 हजार की मांग
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बोडला में पदस्थ महिला कर्मचारी से दुर्व्यवहार, जिसकी लिखित शिकायत बोडला थाने में दर्ज है.
स्कूलों में प्रदाय की जाने अंकसूची की प्रति विभाग से गायब करवाने का आरोप
पूर्व में भी शिकायत पर बीईओ पद से हटाए दयाल सिंह हटाए गए थे
https://twitter.com/RavidasKailash/status/1656275422617944064
- महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे MP के नए DGP कैलाश मकवाना, बाबा महाकाल के किए दर्शन
- Bharat Mobility Global Expo 2025 : इस बार होगा अब तक का सबसे भव्य आयोजन, ईवी मेकिंग ब्रांड्स पर रहेगा खास फोकस
- सीएम योगी के निर्देशन में ईको टूरिज्म की बढ़ी संभावनाएं: देश-विदेश के पर्यटकों की संख्या में इजाफा, यूपी के बढ़ते कदम से सीखेंगे नेपाल के अफसर
- ‘सीनियर मुझे प्रताड़ित करती है’ छात्रा ने लगाया रैगिंग का आरोप, बीच-बचाव में आए छात्रों में मारपीट, अब पुलिस के पास पहुंचा मामला
- CG Promotion Breaking: आबकारी विभाग में 53 आरक्षकों को मिला प्रमोशन, देखें लिस्ट…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक