![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रह चलते परिवार के साथ मारपीट पर उतारू हो गए हैं। उन्हें न पुलिस का खौफ है और किसी बात का डर। मामला प्रदेश के धार जिले का है। जहां धामनोद में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होटल पलाश के सामने एक सड़क हादसे के बाद मारपीट की घटना सामने आई है। वहीं इस पुरे मामले में पुलिस ने 4 लोगों के नामजद सहित मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तो तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
परिवार की बेरहमी से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा बज। जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया है। फरियादी अमित गुप्ता अपनी सफारी कार से पत्नी तृप्ति गुप्ता और बेटी आनंदिता गुप्ता के साथ ठीकरी से इंदौर जा रहे थे। वहीं बेटी आनंदिता गाड़ी चला रही थी।
तभी धामनोद बायपास पर पलाश होटल के सामने स्पीड ब्रेकर के पास आगे चल रहे ट्रक ने ब्रेक लगाया, जिससे उनकी कार धीमी हुई। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो कार उनकी गाड़ी से टकरा गई, जिससे कार की डिक्की क्षतिग्रस्त हो गई। जब अमित गुप्ता ने बोलेरो सवार लोगों से गाड़ी धीमे चलाने को कहा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इसके बाद मारपीट पर उतर आए।
उन्होंने अमित गुप्ता के साथ-साथ उनकी पत्नी और बेटी को भी बेरहमी से पीटा। फरियादी किसी तरह भागकर पास के घनश्याम होटल में छिपने गए, लेकिन आरोपियों ने वहां भी घुसकर बेसबॉल बैट और कुर्सी से हमला किया। इसके अलावा, आरोपियों ने जाते समय फरियादी का मोबाइल छीन लिया और पैसों की मांग करने लगे। पैसे न देने पर उन्होंने मारपीट की और मोबाइल लेकर फरार हो गए। वहीं अब पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बतादें कि, मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने महिलाओं के साथ अत्याचार को लेकर मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि लाडली बहनाओं के साथ हो रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें