पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद। देवभोग जनपद अध्यक्ष पति के खिलाफ देवभोग पुलिस ने गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। रोहनागुड़ा निवासी रमेश नागेश ने पंडरा माली समाज समेत सामाजिक लोगों के साथ थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में रमेश नागेश ने बताया कि देवभोग जनपद अध्यक्ष नेहा सिंघल के पति दीपक सिंघल ने मोबाइल में अश्लील शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।
रमेश बाड़ीगांव पटवारी का सहयोगी है। छविलाल ध्रुव बाड़ीगांव हल्का पटवारी है, जो दीपक सिंघल की जमीन का सी फार्म बनाया था। पटवारी छविलाल ने यह सी फार्म रमेश को 13 अगस्त के शाम को दिया था, इस दिन रमेश को दीपक का घर बंद मिला था। इसलिए वो 14 अगस्त को फार्म देने उनके घर पंहुचा था। दीपक को जैसे ही रमेश ने कॉल किया उसने गाली गलौज करना शुरू किया, जिसकी रिकार्डिंग जम कर वायरल हुई थी। घटना से माली समाज में जबर्दस्त आक्रोश था। कई दौर के मीटिंग के बाद समाज के लोगों आज थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि शिकायत मिलते ही दीपक सिंघल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक