रायपुर: मंत्री सीडी मामले में सीबीआई द्वारा आज दो व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने पर मरवाही विधायक अमित जोगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.उन्होनें कहा कि वो आशा करते हैं कि सीजी में सीडी के दम पर राजनीति की दुकान चलाने वाले “बी” यानि ब्लैकमेंलरों और राजनीति का माहौल दूषित करने वाले कुछ नेताओं का पर्दाफाश जल्द ही होगा.अमित जोगी ने कहा कि सीबीआई निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करे ताकि छत्तीसगढ़ की जनता को असली जनहित के मुद्दों से भटका कर नकली सीडी के मुद्दे की तरफ मोड़ने वालों को सबक मिल सके.
अमित जोगी ने अंतागढ़ मामले की भी सीबीआई जांच की अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि सरकार ने अपने मंत्री की सीडी की सीबीआई जांच कराने में जितनी तत्परता दिखाई, उतनी ही तत्परता अंतागढ़ फर्जी सीडी की जांच में दिखाई होती तो दोषी अब तक जेल की चक्की पीस रहे होते.