Horizon Industrial Parks IPO: भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर में एक बड़े कदम के तहत ब्लैकस्टोन ग्रुप की कंपनी होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क्स लिमिटेड लगभग 500 मिलियन डॉलर का IPO लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह ऑफरिंग हाल के वर्षों में लॉजिस्टिक्स सेक्टर का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू साबित हो सकती है. मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी इस महीने के आखिर तक अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल कर सकती है.
सूत्रों के मुताबिक यह इश्यू पूरी तरह प्राइमरी शेयर सेल पर आधारित होगा. इसका मतलब है कि जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कंपनी के विस्तार, नए एसेट्स तैयार करने और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में किया जाएगा. इश्यू के साइज और टाइमिंग को लेकर अभी बातचीत चल रही है, इसलिए फाइनल आंकड़े बदल सकते हैं.
Also Read This: Adani Green Energy Case: कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी
बड़े फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन ड्राफ्ट फाइलिंग के लिए साथ आए
होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क्स, JM फाइनेंशियल, एक्सिस बैंक और SBI कैपिटल मार्केट्स के साथ मिलकर IPO फाइलिंग की तैयारी कर रही है. ये तीनों संस्थान कंपनी को DRHP तैयार करने और IPO लॉन्च करने में मदद कर रहे हैं. ब्लैकस्टोन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, वहीं शामिल बैंकों ने भी कमेंट करने से इनकार किया है.
भारत का IPO मार्केट बूम, नए निवेशक आ रहे हैं
यह ऑफर ऐसे समय में आ रहा है जब भारत के IPO बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. साल 2025 में अब तक IPO के जरिए 1.77 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए जा चुके हैं, जो पिछले साल के 1.73 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. माना जा रहा है कि मजबूत IPO माहौल के पीछे बड़ी संख्या में रिटेल और इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की लगातार मांग अहम वजह है.
Also Read This: निवेशकों के लिए बड़ा मौका: 710 करोड़ का IPO लेकर आ रही ये कंपनी, जानिए कब खुलेगा इश्यू
होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क्स, देशभर में 42 बड़े लॉजिस्टिक्स पार्क
ब्लैकस्टोन ने साल 2022 में अपने रियल एस्टेट फंड के जरिए होराइजन इंडस्ट्रियल पार्क्स की शुरुआत की थी. तेजी से बढ़ते लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के साथ कंपनी आज भारत में 42 इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक्स पार्क चला रही है.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इसके पास करीब 53 मिलियन स्क्वेयर फीट का लीजेबल एरिया है. इसी वजह से यह देश की प्रमुख लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में गिनी जाती है. भारत में ई कॉमर्स, वेयरहाउसिंग और सप्लाई चेन नेटवर्क की बढ़ती मांग ने इस सेक्टर की कंपनियों का वैल्यूएशन काफी बढ़ा दिया है, जिसका फायदा होराइजन को मिल सकता है.
भारत में ब्लैकस्टोन की दूसरी बड़ी डील्स
यह पहली बार नहीं है जब ब्लैकस्टोन से जुड़ी किसी भारतीय कंपनी ने बड़ा IPO लॉन्च करने की तैयारी की हो. कुछ महीने पहले नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट REIT ने भी करीब 550 मिलियन डॉलर जुटाए थे. ऐसी बड़ी डील्स यह दिखाती हैं कि भारत ब्लैकस्टोन जैसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फर्मों के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में शामिल हो चुका है.
Also Read This: सोना-चांदी ने बढ़ाई टेंशन, 18 कैरेट गोल्ड 1,00,000 पार, सिल्वर भी रिकॉर्ड हाई पर; जानिए ताजा रेट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



